Giridih News: सड़क हादसे में एक की मौत, परिजनों में मातम

Giridih News: प्राप्त जानकारी के अनुसार सरिया थाना क्षेत्र के सिंगदाहा गांव निवासी अशोक स्वर्णकार अपने घर सिंगदाहा से लगभग 25 किलोमीटर दूर कसियाडीह में जेवर का दुकान चलाते थे. प्रतिदिन की तरह वह अपने दुकान को बंद कर अपने भाई के साढ़ू के साथ बाइक से देर शाम घर वापस लौट रहे थे. इसी बीच बंदखारो के समीप सड़क किनारे बाइक खडी करके उनके भाई का साढ़ू कहीं चला गया. जबकि अशोक स्वर्णकार बाइक के पास ही खडा रहा. उसी समय विपरीत दिशा से आ रही बाइक संख्या जेएच-11-एक्स-3033 ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी. मौके पर ही अशोक स्वर्णकार की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 13, 2024 11:28 PM

सरिया थाना क्षेत्र के कसियाडीह में गुरुवार की देर शाम लगभग 7:30 बजे बाइक की टक्कर से सिंगदाहा निवासी अशोक स्वर्णकार (53) की मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार सरिया थाना क्षेत्र के सिंगदाहा गांव निवासी अशोक स्वर्णकार अपने घर सिंगदाहा से लगभग 25 किलोमीटर दूर कसियाडीह में जेवर का दुकान चलाते थे. प्रतिदिन की तरह वह अपने दुकान को बंद कर अपने भाई के साढ़ू के साथ बाइक से देर शाम घर वापस लौट रहे थे. इसी बीच बंदखारो के समीप सड़क किनारे बाइक खडी करके उनके भाई का साढ़ू कहीं चला गया. जबकि अशोक स्वर्णकार बाइक के पास ही खडा रहा. उसी समय विपरीत दिशा से आ रही बाइक संख्या जेएच-11-एक्स-3033 ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी. मौके पर ही अशोक स्वर्णकार की मौत हो गयी. आवाज सुनकर उनके भाई का साढ़ू दोड़कर मौके पर पहुंचा, इसके बाद आसपास के ग्रामीणों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गयी. ग्रामीणों के अनुसार विपरीत दिशा से आ रही दुर्घटनाकारक बाइक में चार युवक सवार थे. इनमें से दो लोग घायल हो गए.इधर मृतक के शव को बगोदर पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया. घटना की सूचना पाकर विधायक विनोद कुमार सिंह, पूर्व विधायक नागेंद्र महतो, जिप सदस्य अनूप पांडेय, बगोदर उप प्रमुख हरेंद्र सिंह समेत अन्य लोग पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया. इसके साथ ही हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया. मृतक के भाई सदानंद स्वर्णकार ने रविवार को सरिया थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version