Giridih News: अलग-अलग हादसों में एक की मौत, तीन गंभीर
Giridih News: दो बाइक के बीच हुई टक्कर की घटना में देवरी थाना क्षेत्र के गादिदिघी गांव निवासी मनोहर तिवारी 60 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए. बेहोशी हालत में उन्हें उपचार के लिए जमुआ स्थित अस्पताल ले जाया गया. यहां पर चिकित्सक के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया. इससे आक्रोशित लोगों ने जमुआ-देवघर मुख्य मार्ग को चतरो बजरंग मोड़ के पास जाम कर दिया.सूचना पर देवरी के थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू पहुंचे और लोगों को समझाने में जुट गये. इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो भी जाम स्थल पर पहुंचे.
जमुआ-देवघर मुख्य मार्ग में गुरुवार की शाम में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना घटित हुई. पहली घटना में साठ वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गयी. वहीं दूसरी घटना में एक बच्चा सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पहली घटना देवरी थाना क्षेत्र के चतरो में घटी. यहां पर दो बाइक के बीच हुई टक्कर की घटना में देवरी थाना क्षेत्र के गादिदिघी गांव निवासी मनोहर तिवारी 60 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए. बेहोशी हालत में उन्हें उपचार के लिए जमुआ स्थित अस्पताल ले जाया गया जहां पर चिकित्सक के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया. इससे आक्रोशित लोगों ने जमुआ-देवघर मुख्य मार्ग को चतरो बजरंग मोड़ के पास जाम कर दिया.सूचना पर देवरी के थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू पहुंचे और लोगों को समझाने में जुट गये. इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो भी जाम स्थल पर पहुंचे. दूसरी घटना भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के घाघरा मोड़ बुधुआडीह के पास घटित हुई. इस घटना में अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से बाइक सवार देवीपुर थाना क्षेत्र के मदनपुर गांव निवासी उमेश सिंह 40 वर्ष व इसी थाना क्षेत्र के खशुआडीह गांव के टिंकू पंडित 32 वर्ष व दीपक पंडित 05 वर्ष घायल हो गया. तीनों घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी में भर्ती करवाया गया जहां पर उपचार के बाद उमेश सिंह व टिंकू पंडित को बेहतर उपचार के लिए गिरिडीह रेफर कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है