Giridih News: चार पहिया वाहन की चपेट में आकर एक की मौत
Giridih News: मंडरो-कोदंबरी सड़क पर हीरोडीह थाना क्षेत्र के बंगारो के पास हुई सड़क दुर्घटना में बंगारो गांव के युवक गोविंद रविदास की मौत हो गयी. घटना रविवार की पूर्वाह्न 11 बजे की है.
घटना को लेकर मिली जानकारी के मुताबिक बंगारो गांव निवासी गोविंद दास अपने रिश्तेदार अजय दास व गांव के संजीव दास उर्फ लालू के साथ खरीदारी के लिए मंडरो बाजार गया था.खरीदारी के बाद तीनों पैदल वापस घर लौट रहे था.
इसी क्रम में बंगारो स्थित सरकारी स्कूल के पास एक चार पहिया वाहन ने गोविंद (30) व लालू (26) को धक्का मार दिया. इस घटना दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल गोविंद की नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे पहले जमुआ फिर गिरिडीह ले जाया गया, जहां पर इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी.वाहन मालिक के घर शव लेकर पहुंचे ग्रामीण
गोविंद रविदास की मौत से आक्रोशित ग्रामीण शाम साढ़े चार बजे मृतक की शव को लेकर चार पहिया मालिक रामेश्वर यादव के घर पहुंच गये. ग्रामीणों व परिवार के सदस्यों ने मुआवजा देने की मांग की. ग्रामीणों का कहना था कि पीड़ित परिवार की आर्थिक स्थिति दयनीय है. मृतक की पत्नी भी गर्भवती है. इसे देखते हुए पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाये.
इधर, घटना की सूचना पर हीरोडीह थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार, एएसआई बंगारो पहुंचकर घटना की जानकारी ली. साथ ही सरकारी प्रावधान के अनुसार पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलवाने का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत करवाया गया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.थाना प्रभारी धर्मेंद्र अग्रवाल ने बताया कि चार पहिया वाहन के धक्के से घायल एक युवक की मौत हुई है. शव को कब्जे में ले लिया गया है. इस मामले में मृतक के परिजन ने आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है