सरिया के कोल्हरिया गांव में डायरिया से एक अधेड़ की मौत का मामला सामने आया है. इस घटना में कोल्हरिया गांव निवासी 54 वर्षीय गिरधारी कोल्ह की मौत हो गई. वहीं इसके कारण लगभग एक दर्जन से अधिक लोग बीमार पड़े हुए हैं जिसमें 3 लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है जिसे स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा बेहतर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बगोदर ले जाया गया. इस घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार कोल्हरिया गांव में बीते एक सप्ताह से डायरिया का प्रकोप था. जिसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी गई थी. लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने इसे गंभीरता से नहीं लिया और दो दिन पूर्व एक एएनएम को भेजकर ओआरएस का वितरण कर खानापूर्ति किया गया. क्षेत्रीय ग्रामीण चिकित्सकों की मदद से लोग ईलाज कराते रहे जिसके कारण इस आदिवासी कोल्ह बाहुल्य गांव के दर्जनों लोग इसकी चपेट में आ गए और बुधवार की रात 54 वर्षीय गिरधारी कोल्ह की मौत हो गई. मौत की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई. चिकित्सा प्रभारी डा. बिनय कुमार की अगुवाई में स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची और डायरिया से संक्रमित ग्रामीणों का जांच शुरु किया गया जिसमें 16 वर्षीय राधा कुमारी, प्रेम कोल(40), बबिता देवी(28), पेमिया देवी(35) की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए बगोदर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया. साथ ही पूरे गांव में ब्लीचिंग पाऊडर का छिड़काव किया और जांचोपरांत पीडित लोगों के बीच दवाईयां एवं ओआरएस दिया गया. इसके अलावा डायरिया के प्रकोप से संक्रमित लोगों के बेहतर ईलाज के लिए कोयरीडीह उप स्वास्थ्य केंद्र में नियुक्त डा. कैसर अंसारी एवं एएनएम बसंती कुमारी को नियमित निरीक्षण व देखभाल करने का निर्देश दिया गया. इस संबंध में चिकित्सा प्रभारी डा. विनय कुमार ने कहा कि सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम कोल्हरिया पहुंची. पूरे गांव में सफाई अभियान चलाया गया. संक्रमित लोगों का ईलाज टीम के द्वारा किया गया. वहीं ग्रामीणों को गर्म पानी, ताजा भोजन करने का निर्देश दिया गया. वहीं डायरिया से पीड़ित एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि भी किया. बताया कि कोई रीडिंग गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम फिलहाल लगी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है