Giridih News: बिरनी में हाथियों के हमले में एक की मौत, दूसरा घायल
Giridih News: पंदनाकला पुल से पहले हाथियों के झुंड ने दोनों को चपेट में ले लिया. बाइक चला रहे रफाकत अंसारी का एक हाथ टूट गया, लेकिन जान बच गयी. वहीं, गुलाम रसूल को हाथियों ने कुचल कर मार डाला. किसी तरह से रफाकत अंसारी भागकर दलांगी गांव पहुंचे और लोगों को जानकारी दी.
बिरनी प्रखंड के दलांगी निवासी गुलाम रसूल (38) को हाथियों के झुंड ने शुक्रवार की रात कुचल कर मार डाला. घटना में मृतक का मामा ससुर डुमरी प्रखंड के भवानंद निवासी रफाकत अंसारी घायल हो गये. घटना बिरनी प्रखंड सीमा से सटे पंदनाकला पुल से आगे हजारीबाग जिला के चौबे गांव की है. जानकारी के अनुसार रफाकत अंसारी व गुलाम रसूल अपने रिश्तेदार के घर चौबे से शुक्रवार की रात दलांगी लौट रहे थे. इसी बीच पंदनाकला पुल से पहले हाथियों के झुंड ने दोनों को चपेट में ले लिया. बाइक चला रहे रफाकत अंसारी का एक हाथ टूट गया, लेकिन जान बच गयी. वहीं, गुलाम रसूल को हाथियों ने कुचल कर मार डाला. किसी तरह से रफाकत अंसारी भागकर दलांगी गांव पहुंचे और लोगों को जानकारी दी. फौरन दर्जनों ग्रामीण पूर्व प्रमुख सीतराम सिंह, हाजी मो तैयब अली, बबलू खान के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, तो देखा कि गुलाम की मौत हो चुकी थी. इसके बाद चलकुशा थाना व हजारीबाग डीएफओ को सूचना दी गयी. हाजी तैयब अली ने बताया कि अधिकारी तीन बजे सुबह घटनास्थल पर पहुंचे. घटना की सूचना बगोदर विधायक विनोद सिंह को भी दी गयी. विधायक ने डीएफओ हजारीबाग से वार्ता कर घटनास्थल पर ही मृतक के परिजन को 50 हजार रुपये का आर्थिक सहयोग दिलाया. साथ ही बाकी तीन लाख 50 हजार रुपये कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद देने की बात कही. इसके बाद शनिवार सुबह सात बजे घटनास्थल से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. घटना की खबर सुनकर गुलाम रसूल की पत्नी सकीना खातून समेत परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. पूरे गांव में शोक है. बताया गया कि मृतक मजदूरी कर अपना व पूरे परिवार का जीवन यापन करता था. मृतक गुलाम रसूल बिरनी थाना क्षेत्र के कपिलो का रहने वाला था. उसका निकाह दलांगी में हुआ था. ससुर को पुत्र नहीं रहने कारण वह अपने दामाद को ही घर जमाई बनाकर रखा हुआ था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है