Giridih News: अवैध खनन के दौरान एक मजदूर की मौत

Giridih News: गिरिडीह कोलियरी अंतर्गत फुस्की बंगला के बगल में संचालित खंता में अवैध कोयला खनन के दौरान हादसे में एक मजदूर की मौत होने की खबर है. हालांकि काफी खोजबीन के बाद भी शव नहीं मिल पाया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2024 1:25 AM

घटना की सूचना पर एसडीपीओ जीत वाहन उरांव, गिरिडीह कोलियरी के पीओ जीएस मीणा, माइंस मैनेजर आरपी यादव, मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो उक्त स्थल पहुंचे. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गयी है. घटना शनिवार की अलसुबह लगभग चार बजे की बतायी जा रही है.

पुलिस व प्रबंधन ने किया निरीक्षण

सूत्रों के मुताबिक अवैध खंता में कोयले की अवैध कटाई के दौरान चाल धंसने से एक मजदूर की मौत हो गयी. घटना के बाद इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है. मौके पर पहुंचे पुलिस एवं सीसीएल अधिकारियों ने संबंधित खंता के मुहाने का निरीक्षण किया. खंता में बोरा व बांस लगाकर ढकने का प्रयास किया गया था. काफी देर तक पुलिस पदाधिकारी व जवान वहां मौजूद रहे. इस दौरान घटनास्थल पर पहुंचे झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के सचिव तेजलाल मंडल, झामुमो के देवचरण दास, जगत पासवान, भाजपा नेता कामेश्वर पासवान, महेशलुंडी के मुखिया शिवनाथ साव ने मामले का उद्भेदन कर दोषी खंता ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. बताया गया कि उन्हें यह सूचना मिली थी कि अवैध खनन के दौरान एक मजदूर की दबकर मौत हो गई है. इधर, खंतों के संचालक और अवैध खनन के दौरान हुए हादसे की वास्तविकता का पता लगाने में पुलिस जुट गयी है.

लगातार जारी है खंतों की डोजरिंग : पीओ

गिरिडीह कोलियरी के पीओ जीएस मीणा ने बताया कि सूचना पर संबंधित खंता जाकर अवलोकन किया गया. इस दौरान एसडीपीओ जीत वाहन उरांव व मुफस्सिल थाना प्रभारी श्यामकिशोर महतो ने भी अपने स्तर से निरीक्षण किया है. खंता को संचालक ने बोरा व बांस लगाकर ढकने का प्रयास किया था. कहा कि सीसीएल और पुलिस प्रशासन के संयुक्त अभियान में निरंतर खंतों की डोजरिंग करायी जा रही है.

होगी कड़ी कार्रवाई : एसडीपीओएसडीपीओ जीत वाहन उरांव ने कहा कि अवैध खनन में संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि अवैध खनन के खिलाफ सघन कार्रवाई की जा रही है. खंता को बंद करने के लिए डोजरिंग अभियान चलाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version