Giridih News: हाइवा की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत, दो घायल

Giridih News: घटना की सूचना पर पीरटांड़ थाना प्रभारी दीपेश कुमार, अंचलाधिकारी गिरजानंद किस्कू पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की कार्रवाई में जुट गए. अंचलाधिकारी गिरजानंद किस्कू ने निजी स्तर से मृतक के परिजनों को आर्थिक सहयोग भी किया. पुलिस ने हाइवा चालक को कब्जे में ले लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 10, 2024 11:16 PM

नारायणपुर सरिया मुख्य मार्ग के संघरवा नदी के पास मोड़ पर हाइवा की चपेट में आने से एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक की पहचान 45 वर्षीय दुलारचंद शर्मा के रूप में की गयी. जबकि घायलों में बलदेव शर्मा व धनेश्वर शर्मा शामिल हैं. बताया गया कि नारायणपुर मोड़ की तरफ से सरिया की ओर जा रही हाइवा ने डुमरी प्रखंड के खुदीसार पंचायत के गुलीडाड़ी से आ रही बाइक सवार को संघरवा नदी के पास सीधी टक्कर मार दी. यहां मोड़ होने के कारण हाइवा व बाइक सवार एक-दूसरे को देख नहीं पाए. हादसे में गुलीडाड़ी निवासी 45 वर्षीय दुलाचंद शर्मा की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. उसके माथे पर गंभीर चोट आई थी. वहीं उसका चेचेरा भाई बलदेव शर्मा व धनेश्वर शर्मा घायल हैं. उन्हें सदर अस्पताल भेजा गया है. वहां घायलों को रिम्स रेफर किया गया है.

चचेरे भाई को गाड़ी पकड़ाने जा रहा था दुलारचंद

स्थानीय लोगों ने बताया कि दुलारचंद अपने चचेरे भाई को कोलकाता जाने हेतु गाड़ी बैठाने के लिए नारायणपुर मोड़ ही आ रहे थे. इसी क्रम में हादसा हुआ है. घटना के बाद लगभग दो घंटे तक ग्रामीणों ने शव को उठाने नहीं दिया था. इस क्रम में झामुमो नेता अखिलेश महतो उर्फ राजू महतो, आजसू नेत्री यशोदा देवी, खुदिसार मुखिया किरण कुमारी आदि लोग पहुंचे और दोनों तरफ से राय परामर्श कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया गया. इस दौरान पीरटांड़ थाना प्रभारी दीपेश कुमार, डुमरी थाना प्रभारी प्रणीत पटेल, डुमरी के जिला परिषद सदस्य प्रदीप मण्डल, भोला सिंह, मुखिया किरण कुमारी, पूर्व मुखिया अनिल रजक आदि लोग मामले को सुलझाने में लगे हुए थे. हाइवा खराब हो जाने के कारण खबर लिखे जाने तक हाइवा को थाना नहीं ले जाया गया था. घटना के संबंध में पीरटांड़ थाना प्रभारी दीपेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना के बाद घटनास्थल में पहुंचा. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. चालक को हिरासत में ले लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version