गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी निर्भय कुमार शाहाबादी ने कहा कि झामुमो की सरकार ने सभी वर्ग को नुकसान पहुंचाया है. गरीब, छात्र, महिला, व्यवसायी के साथ-साथ अन्य वर्ग के लोगों से उनका अधिकार छीन लिया. सिर्फ अपने स्वार्थ में झामुमो उलझा रहा. यह सरकार तुष्टीकरण की नीति पर काम कर रही है. कहा कि भाजपा ही हर वर्ग के लोगों को उनका हक और अधिकार दिला सकती है. श्री शाहाबादी ने लोगों से अपील भाजपा का साथ देने और 20 नवंबर को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए घर से निकलने. उन्होंने सिकदारडीह, हंडाडीह, मनिकलालो, परसाटांड़, रज्जाक चौक, जोरबाद, झरियागादी, मंगरोडीह समेत कई गांवों का दौरा किया. कहा कि गिरिडीह में झामुमो के लोग भ्रम की स्थिति पैदा कर रहे हैं. उन्हें स्पष्ट करना चाहिए कि यहां के लोगों को सोलर सिटी का लाभ क्यों नहीं मिल रहा है. कई योजनाओं का टेंडर किये बिना शिलान्यास कर दिया गया.पिछले चुनावों में की गयी घोषणा पूरी नहीं की गयी. गिरिडीह जिले में भ्रष्टाचार को लेकर विधायक ने चुप्पी साधे रही. फलस्वरूप यहां के पदाधिकारी खुलकर अपनी मनमानी करते रहे. भ्रष्ट अधिकारियों को विधायक ने संरक्षण भी दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है