Giridih News: प्रभारी प्रधानाध्यापक से गाली-गलौज करने पर आक्रोश
Giridih News: झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड इंप्लाइज फेडरेशन गिरिडीह की बैठक रविवार को सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय में हुई. बैठक में उत्क्रमित उच्च विद्यालय बाघानाल बिरनी के प्रभारी प्रधानाध्यापक शंभु गुप्ता के साथ अभद्र व्यवहार तथा गाली गलौज करने तथा जान से मारने की धमकी देने पर आक्रोश जताया गया.
फेडरेशन के सदस्यों ने ऐसा करने वाले मरगोमुंडा पंचायत के पूर्व पंसस सुभाष साव पर कार्रवाई करने की मांग पुलिस अधीक्षक से की. फेडरेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि शिक्षकों के साथ इस तरह के अमर्यादित व्यवहार निंदनीय है. इस घटना से जिले के शिक्षकों में आक्रोश है. प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बिरनी थाना को आवेदन दिया है. सुभाष साव पर बिरनी पुलिस उचित कार्रवाई करे. कार्रवाई नहीं करने पर फेडरेशन के सदस्य पुलिस अधीक्षक मिलकर जल्द कार्रवाई की मांग करेंगे. जिलाध्यक्ष मुन्ना कुशवाहा ने घटना की निंदा की. इस तरह की घटना से शिक्षकों में आक्रोश है. अविलंब पुलिस करवाई करें. संरक्षक घनश्याम गोस्वामी ने कहा कि दोषी व्यक्ति पर कठोर कार्रवाई की जाये. मामले को लेकर संगठन ने झारखंड पुलिस, उपायुक्त तथा गिरिडीह पुलिस को ट्विट भी किया है. कार्रवाई की मांग करने वालों में केदार प्रसाद यादव, कार्तिक प्रसाद वर्मा, रविकांत चौधरी, राजेश सिंह, समा परवीन, महेंद्र प्रसाद डांगी, राज नारायण वर्मा, युगल किशोर पंडित, दिलीप मंडल, विनोद प्रसाद यादव, विकास कुमार, लालमोहन दास, रणधीर कुमार समेत अन्य शिक्षक शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है