Giridih News: छापेमारी में ओवरलोडेड हाइवा व दो ट्रक जब्त, लगाया जुर्माना

Giridih News: घोड़थंभा ओपी क्षेत्र के गुंडरी मोड़ पर मंगलवार की देर शाम को डीटीओ शैलेश कुमार प्रियदर्शी, एमवीआई शुभम राणा और मो इरफान, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक मो वाजिब ने स्थानीय पुलिस बल के साथ छापेमारी अभियान चलाया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 12:43 AM

इस दौरान अधिकारियों ने कई गाड़ियों को रोक रोककर गाड़ी के कागजों को जांच पड़ताल की और बिना चालान, गाड़ी कागज तथा ओवर लोड में चल रहे गाड़ी नंबर डब्ल्यूबी-37-डी-9838, जेएच-02-एडब्ल्यू-2771, जेएच-02-बीएल-5494 की एक हाइवा और दो ट्रकों समेत तीन गाड़ियों को जब्त करते हुए ओपी पुलिस को जिम्मेनामा दिया. डीटीओ ने बताया कि यह छापेमारी अभियान में जब्त किए गए गाड़ियों में चालान, गाड़ी के कागजातों और ओवरलोड के कारण पकड़ा गया है और जुर्माना लगाया गया है. गाड़ी मालिक के द्वारा विभाग को जुर्माना जमाकर देने पर छोड़ दिया जायेगा. कहा कि यह छापेमारी क्षेत्र में लगातार जारी रहेगा जिससे राजस्व नुकसान को रोका जा सके. गाड़ी मालिकों से अपील करते हुए कहा कि वे सभी वैध दस्तावेजों के साथ सड़कों पर अपने वाहन को लेकर निकलें, अन्यथा कार्रवाई समेत जुर्माना लगाया जायेगा और इसकी जिम्मेदार भी वही होंगे. मौके पर ओपी प्रभारी एसएन ईश्वर, एएसआई मुंशी यादव, राजकुमार सिंह, रजनीश कुमार, रामाकांत सिंह समेत दर्जनों पुलिस बल के जवान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version