Giridih News: हाइटेंशन तार की चपेट में आने से धान में लगी आग

Giridih News: दोपहर करीब 12 बजे योगेश वर्मा धान का बिंडा ट्रैक्टर के माध्यम से लोडकर घर आ रहा था. इसी दौरान ग्यारह हजार बिजली की तार की चपेट में आ गया. इससे उसका धान का बिंडा जलने लगा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 11:58 PM

पचंबा थाना क्षेत्र के पिंडाटांड़ में सोमवार की दोपहर एक ट्रैक्टर में लदा धान ग्यारह हजार वोल्ट बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आ गया. इसके कारण करीब 200 बिंडा धान जलकर राख हो गया. हालांकि इस घटना में किसी के भी घायल होने की बात सामने नहीं आयी. आग लगते देख अगल-बगल के ग्रामीण वहां पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास करने लगे. लेकिन तब तक बिंडा पूरी तरह से जलकर राख हो चुका था. पीड़ित ने बताया कि इस घटना में करीब 10 हजार का नुकसान हुआ है. वहीं आसपास किसानों ने बताया कि इस तरह की घटना को रोकने के लिए बिजली विभाग की अधिकारी को तार थोड़ा ऊपर करना चाहिए. इधर घटना को लेकर बिजली विभाग के जेई राम सुंदर राम ने बताया कि घटना की जानकारी उनको मिल चुकी है. मंगलवार को बिजली विभाग के कर्मियों को भेजकर तार को ऊपर करवा दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version