Giridih News: पंचायत प्रतिनिधियों को उपहास का पात्र नहीं इतिहास बनाने का करें काम : मीना देवी

Giridih News: प्रखर नागरिक मंच (प्रनाम) संगठन की ओर से रविवार को खंडोली पर्यटन स्थल में वनभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्ष सह बेंगाबाद प्रमुख मीना देवी की अगुवाई में आयोजित कार्यक्रम में प्रखंड के पंचायत प्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं व बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 12, 2025 9:53 PM

मीना देवी ने कहा कि ग्रामीणों ने बड़ी उम्मीद के साथ पंचायत प्रतिनिधियों को चुना, लेकिन बेंगाबाद के अधिकारी प्रतिनिधियों को उलझाकर अपनी रोटी सेंकते रहे. जनता के कार्यों को दरकिनार कर अधिकारी लूट-खसोट में व्यस्त रहे. अधिकारियों ने पंचायत प्रतिनिधि की आवाज को दबाने का काम किया. पंचायत प्रतिनिधि उपहास के पात्र नहीं बनें, इसके लिए सरकार के निर्देश के अनुसार अधिकारियों पर नकेल कसें ताकि एक अलग इतिहास बन सके. कहा कि अगली बार जब जनता की अदालत में जायें तो अपनी उपलब्धि को गिनाया जा सके. संगठन के संरक्षक सुनील कुमार यादव ने कहा पंचायत प्रतिनिधियों को अपनी शक्ति को समझना होगा. मौके पर कोषाध्यक्ष दिवाकर सोनार, प्रखंड अध्यक्ष अजीत कुमार गोलू, भागीरथ यादव, धीरज यादव, अशोक यादव, सकलदेव यादव, संजय राणा, मुखिया सुधीर रजवार, अनीता कुमारी, प्रवीण राम, हरेंद्र यादव, विजय ठाकुर, टुनटुन यादव, राजू यादव, मो इकबाल, रेणुलाल चौरसिया, सलीम अंसारी, मो भुटारी, भुनेश्वर यादव, मो मिनसार, महादेव दास, राजेश दास, भुनेश्वर दास सहित कई अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version