झारखंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ जिले के लगभग सभी राजनीतिक दल अपने-अपने स्तर से चुनाव की तैयारी में जुट गये हैं. इसके तहत एक ओर जहां सांगठनिक विस्तार एवं बूथ सशक्तीकरण पर बल दिया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कवायद शुरू हो गई है. भाजपा, झामुमो, भाकपा माले, कांग्रेस, आजसू पार्टी सहित अन्य पार्टियां चुनावी रणनीति बनाने की तैयारी में है. सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने के लिए आतुर हैं. हालांकि उम्मीदवारों के नामों की घोषणा का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. माना जा रहा है कि उम्मीदवारों के नामों की घोषणा के साथ गिरिडीह जिले में चुनावी सरगर्मी बढ़ जायेगी.
गिरिडीह में छह विधानसभा सीट
बता दें कि गिरिडीह जिले में छह विधानसभा सीट है, जिसमें गिरिडीह, गांडेय, जमुआ, धनवार, बगोदर व डुमरी विधानसभा है. वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव परिणाम की बात करें तो गिरिडीह, गांडेय व डुमरी में झामुमो की विजयी हुई थी. बगोदर में भाकपा माले के विधायक हैं. जमुआ में भाजपा की जीत हुई थी वहीं धनवार सीट पर झाविमो ने जीत दर्ज किया था. हालांकि बदलते राजनीतिक परिदृश्य में झाविमो की टिकट से जीत हासिल करने वाले धनवार विधायक बाबूलाल मरांडी भाजपा में शामिल हो गये. वर्तमान में गिरिडीह से झामुमो के सुदिव्य कुमार सोनू, गांडेय से झामुमो की कल्पना मुर्मू सोरेन एवं डुमरी से झामुमो की बेबी देवी विधायक हैं. बगोदर से भाकपा माले के विनोद कुमार सिंह विधायक हैं, जबकि जमुआ से भाजपा के केदार हाजरा विधायक हैं.
क्या कहते हैं राजनीतिक दलों के नेता
विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा पूरी तरह से तैयार है. कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. जिले के तमाम बूथों पर कमेटियों का गठन हो चुका है. शक्ति केंद्रों में कमेटी गठित है. भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों से मिल रहे हैं. राज्य सरकार की विफलताओं से जनता को अवगत कराया जा रहा है. भ्रष्टाचार व परिवारवाद के खिलाफ चुनाव लड़ी जायेगी. झारखंड को बचाने के लिए भाजपा संकल्पित है. – महादेव दुबे, जिलाध्यक्ष, भाजपा
चुनाव को लेकर झामुमो का संगठन पूरी तरह से तैयार है. बूथ कमेटियों का निर्माण हो चुका है. पंचायत स्तर पर झामुमो कार्यकर्ताओं का जनसंपर्क अभियान चल रहा है. इस दौरान राज्य सरकार की उपलब्धियों से जनता को अवगत कराया जा रहा है. यह चुनाव हमलोग मजबूती से लड़ेंगे. इंडिया गठबंधन काफी मजबूत है. शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर आगे की रणनीति बनाकर कार्य किया जायेगा. – संजय सिंह, जिलाध्यक्ष, झामुमोविधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी की तैयारी पूरी है. बूथ कमेटी से लेकर पंचायत स्तर पर कमेटियां कार्यरत हैं. तमाम प्रखंडों में प्रखंड कमेटियां कार्य कर रही हैं. जिले भर में सशक्त रूप से कार्य किया जा रहा है. पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. सांगठनिक दृष्टिकोण से तमाम तैयारी की जा चुकी है. चुनावी रणनीति को लेकर अब प्रदेश नेतृत्व के निर्देश का इंतजार है. – सतीश केडिया, कार्यकारी जिलाध्यक्ष, कांग्रेस
जिले के बगोदर, धनवार व जमुआ विधानसभा क्षेत्र की तमाम बूथ कमेटियों का गठन किया जा चुका है. शेष तीन अन्य विधानसभा क्षेत्र में बूथ कमेटियों के गठन का सिलसिला जारी है. विधानसभा चुनाव को लेकर संगठन पूरी तरह से तैयार है. सांगठनिक विस्तार हो रहा है. हमलोग मजबूती के साथ विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. आने वाले दिनों में जनता के साथ संपर्क अभियान में तेजी लायी जायेगी. – जनार्दन प्रसाद, जिला सचिव, भाकपा मालेIडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है