Giridih News : देर रात सड़कों पर घूम रहे लोगों को हिरासत में लेकर की पूछताछ

Giridih News : गिरिडीह एसपी के निर्देश के बाद मंगलवार देर रात लगभग 1:30 बजे नगर थाना की पुलिस ने शहर की सड़कों पर घूम रहे करीब आठ लोगों को हिरासत में लिया. हिरासत में लिए गए लोगों को पुलिस थाना ले गयी और पूछताछ के बाद छोड़ा.

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2025 11:09 PM

बता दें कि गिरिडीह जिले में बढ़ते अपराध की घटनाओं को देखते हुए गिरिडीह एसपी डॉ विमल कुमार वर्मा रात में गश्ती पर निकले थे. उन्होंने सड़कों पर कई लोगों बेवजह अड्डे लगाते हुए देखा. सभी लोग शराब के नशे में थे. इसके अलावा कई संदिग्ध भी मिले. एसपी ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश देते हुए रात में बेवजह व शराब के नशे में घूम रहे लोगों पर कार्रवाई व पूछताछ का निर्देश जारी किया. इसी कड़ी में बीती रात नगर थाना प्रभारी अपने गश्ती दल के साथ निकले. आंबेडकर चौक के पास कुछ लोग चारपहिया वाहन को सड़क पर खड़ा करके शराब पीने के लिए कहीं गए हुए थे. उधर से जब वह लोग शराब पीकर अपने वाहन के पास आ रहे थे. इसी क्रम में नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और सभी से पूछताछ करने लगी. सभी के मुंह से शराब की बदबू आ रही थी. इसके बाद पुलिस उनके वाहन को जब्त करते हुए उन्हें भी थाना ले गयी. इसके अलावा दो बाइक पर चार सवार को भी हिरासत में लिया गया. मौके पर नगर थाना प्रभारी शैलेश कुमार, मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो के अलावा पुलिस के कई अधिकारी व जवान शामिल थे. इधर मामले को लेकर नगर थाना प्रभारी ने बताया कि हिरासत में लेने के बाद सभी लोगों से पूछताछ की गयी. रात में बेवजह घर से नहीं निकलने की हिदायत देते हुए, पीआर बॉन्ड भरवाकर छोड़ दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version