दोनों कोयला तस्कर बिरनी थाना क्षेत्र के सिमराढाब निवासी मुंशी साव के पुत्र उमेश साव व झब्बन साव का पुत्र अजय साव है. भरकट्टा ओपी प्रभारी संतोष कुमार दूबे ने प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को गिरिडीह केंद्रीय कारा भेज दिया. इस संबंध में एसआई संतोष कुमार दूबे ने बताया कि पिकअप वाहन में चार टन कच्चा अवैध कोयला लदा हुआ था. दोनों कोयला तस्कर को गजियाडीह भातूडीह के मैदान से पकड़ा गया है. पुलिस के वाहन को देखकर वाहन को भगाने का प्रयास किया, परंतु पुलिस की सक्रियता के कारण उक्त लोग वाहन को भगाने में सफल नहीं हो सका और धर दबोच लिया गया. इसके बाद वाहन व दोनों कोयला तस्कर को भरकट्टा ओपी लाया गया और कांड संख्या 210/24 दिनांक 5 दिसंबर 2024 धारा 317(3),3/5 बीएनएस एवं 30(ii) कोल माइंस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर दोनों तस्कर को जेल भेज दिया गया है.
रात के अंधेरे में की जा रही है कोयला तस्करी
कोयला कारोबार से जुड़े लोगों का कहना है कि रात के अंधेरे में कई अवैध कच्चा कोयला लदा पिकअप वाहन का संचालन किया जा रहा है जो बगोदर व विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र से उठाव कर मरकच्चो, बरियारडीह, बिरनी, सरिया, भरकट्टा, घोड़थ्म्भा, परसन, धनवार, झारखंडधाम आदि क्षेत्रों में संचालित ईंट भट्ठों में खपाया जाता है. लोगों का कहना है कि इतना थाना गुजरने के बाद भी सिर्फ एक वाहन का पकड़ा जाना पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़ा करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है