Giridih News: आठ मवेशी लदा पिकअप दुर्घटनाग्रस्त, सात घायल

Giridih News: तिसरी थाना क्षेत्र के तिसरी-खिजुरी मुख्य पथ के थंभाचक के पास शनिवार की अहले सुबह को आठ मवेशी लदा एक पिकअप वेन अनियंत्रित होकर 12 फीट गड्ढे में जा गिरा. हादसे में उसमें सवार सात लोग घायल हो गये. वहीं एक गाय और एक बछड़े की मौके पर ही मौत हो गयी. हादसे के बाद वाहन चालक मौके से भाग निकला.

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 12:00 PM
an image

इधर सूचना मिलते ही तिसरी पंचायत के मुखिया किशोरी साव और उनके साथ कई ग्रामीण व तिसरी थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. सभी घायलों को तिसरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को गिरिडीह रेफर कर दिया गया. वहीं दुर्घटनाग्रस्त वाहन व मवेशी को थाना लाया गया और पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी है. हादसे में देवरी प्रखंड के ग्राम ढेंगाडीह निवासी राजेश वर्मा पिता दामोदर वर्मा उम्र लगभग 24 वर्ष, अजय राणा पिता सहदेव राणा उम्र लगभग 27 वर्ष, भरत वर्मा पिता मिस्त्री वर्मा उम्र 28 वर्ष, निरंजन वर्मा पिता अकलु महतो उम्र 17 वर्ष, कृष्णा वर्मा पिता रामलाल महतो उम्र 40 वर्ष, प्रभु राणा पिता स्व नेम राणा उम्र 40 वर्ष और हट्टी बाजार गिरिडीह निवासी 70 वर्षीय श्यामबाबू यादव पिता स्व हरवंश यादव गंभीर रूप से घायल हैं. बताया जाता है कि सभी बिहार के छपरा से ही मवेशियों को झारखंड के गिरिडीह ला रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version