Giridih News: मकतपुर सब्जी मार्केट में गंदगी का अंबार, आवागमन में परेशानी
Giridih News: नगर निगम अंतर्गत मकतपुर स्थित सब्जी मार्केट में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. सफाई नहीं होने से आसपास बदबू फैल रही है. इस वजह से इस रास्ते से होकर आने-जाने में लोगों को काफी परेशानी हो रही है. कई लोगों ने नगर निगम का इस ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए सफाई कराने की मांग की है.
जानकारी के मुताबिक नगर निगम द्वारा मकतपुर सब्जी मार्केट में कई दुकानों का निर्माण कराया गया है. लेकिन अभी तक एक भी दुकान संचालित नहीं है. वहीं दुकान के बगल रोड के बीचों-बीच गंदगी का अंबार लगा हुआ है. घरों से नाली का पानी रोड पर बह रहा है जिससे लोगों को आने जाने में परेशानी होती है. मोहल्ला निवासी राजेंद्र सिंह ने बताया कि जिस रास्ते से लोगों का आना जाना होता है वहां पर काफी गंदगी है और नाली का पानी बीच रास्ता में बहता रहता है. इससे लोगों को परेशानी होती है. उन्होंने नगर निगम से मांग किया कि जल्द से जल्द उक्त स्थल की सफाई करायी जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है