Giridih News: पीरटांड़ थाना प्रभारी लाइन हाजिर, पांच पुलिसकर्मी सस्पेंड

Giridih News: बताया जाता है कि पीरटांड़ पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया था और इन लोगों से ट्रैक्टर छोड़ने और मुकदमा नहीं करने के लिए पैसे की मांग की गयी थी. इसके बाद कुछ राजनीतिक दलों ने इस मामले में दोषी पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करते हुए अवैध रकम वापस करने की भी मांग की थी. इस मामले की जानकारी गिरिडीह के एसपी को हुई तो उन्होंने डुमरी के एसडीपीओ सुमित कुमार को जांच की जिम्मेदारी दी. जांच में रकम वसूलने व मारपीट के मामले में ग्रामीणों का आरोप सही मिला.

By Prabhat Khabar News Desk | September 30, 2024 11:42 PM

एसपी डॉ विमल कुमार ने पीरटांड़ थाना के प्रभारी गौतम कुमार को लाइन हाजिर कर दिया है, जबकि सअनि कुशल सिंह मुंडा, हवलदार शिवनंदन सिंह, आरक्षी पंकज कुमार राणा, प्रदीप मंडल, कैलाश प्रसाद वर्मा व संदीप कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है.

कुछ दिन पूर्व पीरटांड़ के थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिसकर्मियों पर बालू का एक ट्रैक्टर पकड़ने के बाद अवैध रकम की मांग करने व ग्रामीणों से मारपीट करने का आरोप लगा था. बताया जाता है कि पीरटांड़ पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया था और इन लोगों से ट्रैक्टर छोड़ने और मुकदमा नहीं करने के लिए पैसे की मांग की गयी थी. इसके बाद कुछ राजनीतिक दलों ने इस मामले में दोषी पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करते हुए अवैध रकम वापस करने की भी मांग की थी. इस मामले की जानकारी गिरिडीह के एसपी को हुई तो उन्होंने डुमरी के एसडीपीओ सुमित कुमार को जांच की जिम्मेदारी दी. जांच में रकम वसूलने व मारपीट के मामले में ग्रामीणों का आरोप सही मिला.

जानकारी के अनुसार राजीव कुमार को पचंबा और दीपेश कुमार को पीरटांड़ का थाना प्रभारी बनाया गया है. एसपी डॉक्टर विमल कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत के बाद पूरे मामले की जांच करायी गयी. जांच रिपोर्ट के आधार पर पीरटांड़ थाना प्रभारी समेत छह लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version