Giridih News: जीबीबीएल के लिए खिलाड़ियों की हुई नीलामी

Giridih News: गांडेय मुख्यालय स्थित गांधीनगर मैदान में आगामी 28 नवंबर से जीबीबीएल यानी गांडेय बिग बैश लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा. इस आठ दिवसीय टूर्नामेंट में बीते 22 नवंबर तक खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन लिया गया और उन खिलाड़ियों की नीलामी रविवार को की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 12:20 AM

खिलाड़ियों का ऑक्शन कुल आठ फाइनेंसर के बीच किया गया. हर फाइनेन्सर को अपने मन मुताबिक पहले से एक एक आइकॉन खिलाड़ी रखने की छूट थी. बाकी 14 खिलाड़ी का चयन 15000 खर्च कर ऑक्शन के माध्यम से करना था. इस तरह से यहां कुल 150 खिलाड़ियों के बीच बोली लगी. इसमें 120 खिलाड़ी सोल्ड हुए और शेष 30 खिलाड़ी अनसोल्ड रह गए. बताया गया कि इस टूर्नामेंट में इम्पैक्ट प्लेयर का रूल्स रखा गया है. जिसमें प्रत्येक टीम को लीग मैच के रूप में 3 मैच खेलना होगा. खिलाड़ियों के ऑक्शन ठीक आइपीएल की तर्ज पर शुरू हुए. बताया गया कि इस टूर्नामेंट का पूरा खेल यू ट्यूब चैनल के माध्यम से लाईव देखा जा सकता है. मौके पर निवास गुप्ता, बबलू सिन्हा, मो अख्तर, आर्यन, शोएब अख्तर, निर्मल पाठक, पप्पू तिवारी, शशि कुमार, रजत कुमार, विक्रम सिंह, लालू शेख, अमन मोदी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version