17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News: केडिया बंधु के सितार-सरोद वादन से पीएम मंत्रमुग्ध, की प्रशंसा

Giridih News: मौका था मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जु के सम्मान में भोजन के वक्त संगीत समारोह का. केडिया बंधु ने सितार और सरोद वादन से सबका मन मोह लिया. तबले पर दिल्ली के पंडित आशीष सेनगुप्ता ने संगत की. समारोह में देश के कई मंत्री व उच्चाधिकारी मौजूद थे. केडिया बंधु का वादन सुनकर प्रधानमंत्री मोदी ने मंच तक आकर उनकी पीठ थपथपा कर प्रशंसा की.

नयी दिल्ली के हैदराबाद हाउस में सोमवार को जब झारखंड के गिरिडीह के केडिया बंधु पंडित मोरमुकुट केडिया और पंडित मनोज केडिया ने सितार और सरोद की तान छेड़ी तो सामने उपस्थित भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जु, विदेश मंत्री एस जयशंकर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा सलाहकार अजीत डोभाल वाहवाह कर उठे और खूब शाबाशी दी. मौका था मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जु के सम्मान में भोजन के वक्त संगीत समारोह का. केडिया बंधु ने सितार और सरोद वादन से सबका मन मोह लिया. तबले पर दिल्ली के पंडित आशीष सेनगुप्ता ने संगत की. समारोह में देश के कई मंत्री व उच्चाधिकारी मौजूद थे. केडिया बंधु का वादन सुनकर प्रधानमंत्री मोदी ने मंच तक आकर उनकी पीठ थपथपा कर प्रशंसा की. केडिया बंधु 50 वर्षों से लगातार एक साथ सितार और सरोद की जुगलबंदी करने वाले विश्व के पहले कलाकार बन गये हैं. भारत रत्न पंडित रविशंकर जी एवं उस्ताद अली अक़बर ख़ान की सितार-सरोद जुगलबंदी के बाद वर्तमान की सबसे सफल जुगलबंदी केडिया बंधु की मानी जाती है. आकाशवाणी, दूरदर्शन के केडिया बंधु पूरे झारखंड से एक मात्र (सर्वोच्च श्रेणी) टॉप ग्रेड कलाकार हैं. देश-विदेश में इन्हें कई प्रतिष्ठित अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें