बता दें कि राजा मंदिर के पुजारी सपरिवार मंदिर परिसर में ही रहते हैं. मंगलवार की रात सात अपराधियो ने घर में घुस कर कट्टा व चाकू के बल पर पुजारी व इनके परिजन को अपने कब्जे में कर लूटपाट शुरू कर दी. लूटपाट के दौरान पुजारी की पत्नी व बहू की सोने की चैन व नगद सात हजार रुपया छीन लिया. भागने के क्रम में सात में से पांच अपराधी भाग गये, वहीं दो गोबर की ढेर में फंस गये. लोगों ने दोनों पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. भुक्तभोगी ने धनवार थाना में आवेदन देकर कहा कि रिवाल्वर के साथ सात अपराधियों ने जान मारने के नियत से हमला किया. साथ ही लूटपाट की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है