13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News: पुलिस ने पकड़ा मवेशियों से लदा तीन पिकअप, चार को भेजा जेल

Giridih News: डुमरी पुलिस ने शनिवार की रात डुमरी-गिरिडीह पथ पर जामतारा स्थित पुलिस चेक नाका पर मवेशियों से लदे तीन बोलेरो पिकअप वैन को पकड़ा. मौके से पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया.

इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए हिरासत में लिए गए चारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बता दें कि तीनों वाहनों में कुल 27 मवेशी लादे गये थे. इनमें 21 गायें और छह बछड़े शामिल हैं. पुलिस ने सभी मवेशियों को मधुबन गोशाला को सुपुर्द कर दिया है.

इस संबंध में बताया जाता है कि पुलिस ने गिरिडीह की ओर से आ रहे मवेशियों से लदे बीआर 01 जीके 6785, बीआर 01 जीएल 7718 और बीआर 01 जीएन 8061 नंबर के पिकअप को जांच के लिये रोका. पूछे जाने पर वाहनों में बैठे चालक व अन्य ने बताया कि वे मवेशियों को गया से कतरास ले जा रहे हैं. इन्होंने पुलिस के समक्ष कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया. इसके बाद पुलिस अरवल निवासी रंजीत कुमार, जहानाबाद निवासी शुभम कुमार, रोहतास निवासी निसार कुरैशी, अरवल निवासी मंजित कुमार सहित तीनों वाहनों को कब्जे में कर थाना ले गयी. पुलिस ने जब बरामद गायों की जांच कराई तो किसी गाय द्वारा वर्तमान में दूध नहीं देने की पुष्टि हुई. पुलिस ने इस सम्बंध में मामला दर्ज कर हिरासत में लिए गए चारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें