दुकानदार पंकज सोनी ने बताया कि उसने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा को अपने मोबाइल में अलार्म के साथ सेट कर रखा है, ताकि घर से भी दुकान पर नजर रख सकें. शनिवार की रात करीब 12.05 बजे मोबाइल का अलार्म बजने लगा. इसके बाद उसने दुकान में लगा सीसीटीवी कैमरा को देखा कि एक बाइक पर तीन नकाबपोश सवार दुकान के पास पहुंचे और बल्ब खोलकर भागने लगा. बल्ब खुलने के बाद दुकान के सामने अंधेरा हो गया. अंधेरे में आकर दुकान का शटर का ताला तोड़ समान लूटने की मंशा थी. अंधेर में अपराधियों की पहचान सीसीटीवी में नहीं हो, इसलिए बल्ब खोल लिया. उसने तत्काल इसकी सूचना भरकट्टा व बिरनी पुलिस को दी. कहा कि यदि पुलिस सक्रियता नहीं दिखायी होती, तो अपराधी चोरी कर सामान ले जाते. कहा कि उसकी दुकान में पहले भी दो बार चोरी हो चुकी है. मालूम रहे कि गुरुवार की रात बिराजपुर थाना मोड़ के पास व्यवसायी राजेश मोदी के घर डकैती तथा आसपास हो रही चोरी के बाद दुकानदार सतर्क हैं.
क्या कहते हैं एसडीपीओ
एसडीपीओ धनंजय राम ने बताया कि घटना सही है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है