Giridih News: बिरनी व भरकट्टा पुलिस ने तीन को खदेड़कर पकड़ा, पूछताछ जारी
भरकट्टा ओपी क्षेत्र के तुलाडीह में शनिवार की रात सोनी ज्वेलर्स एंड बर्तन दुकान लूटने चोरी होने से बच गयी. दुकानदार पंकज सोनी की सूचना पर पुलिस की सक्रिय हुई और रात करीब 12.15 बजे दुकान पहुंची. पुलिस के पहुंचते ही अपराधी भागने लगे. पुलिस ने खदेड़कर तीन को पकड़ लिया. तीनों से भरकट्टा ओपी प्रभारी प्रकाश रंजन व बिरनी थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज पूछताछ कर रहे हैं. पुलिस ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि अनुसंधान पूरी होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
दुकानदार पंकज सोनी ने बताया कि उसने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा को अपने मोबाइल में अलार्म के साथ सेट कर रखा है, ताकि घर से भी दुकान पर नजर रख सकें. शनिवार की रात करीब 12.05 बजे मोबाइल का अलार्म बजने लगा. इसके बाद उसने दुकान में लगा सीसीटीवी कैमरा को देखा कि एक बाइक पर तीन नकाबपोश सवार दुकान के पास पहुंचे और बल्ब खोलकर भागने लगा. बल्ब खुलने के बाद दुकान के सामने अंधेरा हो गया. अंधेरे में आकर दुकान का शटर का ताला तोड़ समान लूटने की मंशा थी. अंधेर में अपराधियों की पहचान सीसीटीवी में नहीं हो, इसलिए बल्ब खोल लिया. उसने तत्काल इसकी सूचना भरकट्टा व बिरनी पुलिस को दी. कहा कि यदि पुलिस सक्रियता नहीं दिखायी होती, तो अपराधी चोरी कर सामान ले जाते. कहा कि उसकी दुकान में पहले भी दो बार चोरी हो चुकी है. मालूम रहे कि गुरुवार की रात बिराजपुर थाना मोड़ के पास व्यवसायी राजेश मोदी के घर डकैती तथा आसपास हो रही चोरी के बाद दुकानदार सतर्क हैं.
क्या कहते हैं एसडीपीओ
एसडीपीओ धनंजय राम ने बताया कि घटना सही है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है