वह रात में बीच सड़क पर बाइक खड़ी कर ट्रक चालकों से करता था वसूली

Giridih News: गिरिडीह जिले में आधी रात को बीच सड़क पर बाइक खड़ी कर ट्रक चालकों से रंगदारी वसूल रहे युवक को पुलिस ने पकड़ा है.

By Mithilesh Jha | July 1, 2024 1:04 PM

Giridih News|गिरिडीह, मृणाल कुमार : झारखंड के गिरिडीह जिले में एक युवक रात में बीच सड़क पर बाइक खड़ी करके ट्रक चालकों से रंगदारी वसूलता था. लेकिन, पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है.

गिरिडीह के शहरी क्षेत्र में बस स्टैंड रोड के पास मांगते थे रंगदारी

पुलिस ने बताया है कि गिरिडीह के शहरी क्षेत्र के बस स्टैंड रोड पर रात के अंधेरे में बीच सड़क पर बाइक खड़ी करके ट्रक चालकों से रंगदारी मांगने वाले यक युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है. युवक का नाम दिलशाद है. वह खुद को मकतपुर का रहने वाला बता रहा है. पुलिस दिलशाद को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

रात के 12 बजे ट्रक चालकों को दे रहे थे गालियां, मांग रहे थे पैसे

रविवार (30 जून) की रात करीब 12 बजे गिरिडीह में नगर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड रोड पर बाइक सवार दो युवक बीच सड़क पर बाइक खड़ी करके ट्रक चालकों को रोक कर गाली-गलौच कर रहे थे. ट्रक चालकों से 500-500 रुपये की रंगदारी की भी मांग कर रहे था.

पेट्रोलिंग करते हुए पहुंचे एसडीपीओ और एक युवक को पकड़ा

इसी बीच, सदर एसडीपीओ विनोद रवानी पेट्रोलिंग करते हुए वहां पहुंच गए. जैसे ही एसडीपीओ रवानी मौके पर पहुंचे, एक युवक वहां से फरार हो गया. दूसरे युवक को एसडीपीओ ने पकड़ लिया. घटना के बाद करीब 15 मिनट तक बस स्टैंड रोड पर वाहनों की कतार लग गई.

एसडीपीओ ने युवक को नगर थाना पुलिस के हवाले किया

इसके बाद एसडीपीओ ने नगर थाना पुलिस को सूचना दी. युवक को नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया. इस बाबत एसडीपीओ ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से लगातार सूचना मिल रही थी कि बस स्टैंड रोड पर कुछ युवक ट्रक चालकों से रंगादारी वसूल रहे हैं.

रंगदारी मांगने वाले के साथियों का पता कर रही है पुलिस

इसी सूचना के आधार पर रात में गश्ती करते हुए वह उस जगह पहुंचे. वहां से एक युवक को पकड़ा गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इसके साथ ओर कौन-कौन शामिल हैं.

पचंबा में मोबाइल छीनने वाले युवक को पुलिस ने पकड़ा

इधर, पचंबा थाना की पुलिस में रविवार की ही रात को महेशलुंडी-करहबारी में मोबाइल छिनतई करने वाले एक युवक को पकड़ा. पकड़ा गया युवक बरवाडीह का रहने वाला है. उसका नाम मो चाहत है. पुलिस को सूचना मिली थी कि करहरबारी में 2 युवक मोबाइल छीनकर कर भाग रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और चाहत को पकड़ लिया. हालांकि, उसका साथी नेहाल फरार हो गया. नेहाल नगर थाना क्षेत्र के कुरैशी मुहल्ला का रहने वाला है.

Also Read

Jharkhand Crime: गिरिडीह पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 15 लाख के अवैध लॉटरी टिकट के साथ पांच गिरफ्तार

नाबालिग बच्ची को बहला-फुसला कर भगाने के मामले में तीन गिरफ्तार

Next Article

Exit mobile version