10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News: जिले में पुलिस ने चलाया विशेष अभियान, महुआ व अंग्रेजी शराब

Giridih News: सरिया थाना क्षेत्र के औरटांड़ जंगल में बने झोपड़ीनुमा घर से करीब 1100 किलो जावा महुआ और 300 लीटर महुआ देशी शराब को जब्त कर नष्ट किया गया. वहीं, गावां थाना कांड संख्या 31/ 24 के प्राथमिक अभियुक्त बंटी यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया.

विधानसभा चुनाव को देखते हुए एसपी के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने विशेष छापेमारी अभियान चला रही है. भियान में वारंटियों की गिरफ्तार किया गया है. वहीं, कई थाना क्षेत्र से अवैध देशी व अंग्रेजी शराब भी बरामद करने में पुलिस को सफलता मिली. पुलिस ने जब्त जावा महुआ, शराब को नष्ट भट्ठियों तोड़ दिया. इसी क्रम में देवरी थाना अंतर्गत बिहार-झारखंड अंतरराज्यीय चेकपोस्ट सरौन मोड़ पर एसएसडी टीम ने एक ट्रक में अवैध स्पंज आयरन को जांच के जब्त कर लिया. आगे की प्रक्रिया जारी है. वहीं, जमुआ थाना के पराखरा से एफएसटी टीने अवैध बालू लदे हुए दो ट्रैक्टर जब्त किया. बिरनी थाना कांड संख्या -172/23 के प्राथमिकी अभियुक्त वकील अंसारी कपिलो को रांची से गिरफ्तार कर किया गया है. निमियाघाट थाना अंतर्गत ग्राम मदगोपाली में अवैध महुआ शराब के विरुद्ध छापेमारी की गयी. इस क्रम में साबिर बिंद द्वारा जंगल में बनायी गयी झोपड़ी से 46 छोटे व छह बड़े ड्रम में रखा 1520 किलो जावा महुआ को नष्ट कर शराब भट्ठी को भी ध्वस्त किया गया. वहीं, तिसरी थाना के दोमहन में चंद्रिका तुरी के घर से करीब 25 किलो जावा महुआ एवं करीब 10 लीटर अवैध महुआ शराब नष्ट किया गया. इसके अलावा लोकायनयनपुर थाना, थानसिंहडीह ओपी, झारखंड उत्पाद विभाग तथा बिहार उत्पाद विभाग ने संयुक्त अभियान चलाकर 6000 किलो जावा महु और 350 लीटर महुआ शराब जब्त कर नष्ट किया गया. इधर पचंबा पुलिस ने न्यायालय से निर्गत वारंट के बाद अफताब आलम ग्राम कोइरी टोला को गिरफ्तार किया है. थानसिंहडीह थाना के अंतरराज्यीय चेकपोस्ट के पास 100 लीटर देशी शराब के साथ दो बाइक जब्त की गयी है. धनवार थाना क्षेत्र में 10 लीटर अवैध महुआ शराब व सौ किलो जावा महुआ नष्ट किया गया. घोड़थंबा ओपी क्षेत्र में एसएसटी नीमाडीह टीम ने जांच के क्रम में अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर जब्त कर किया. सरिया थाना क्षेत्र के औरटांड़ जंगल में बने झोपड़ीनुमा घर से करीब 1100 किलो जावा महुआ और 300 लीटर महुआ देशी शराब को जब्त कर नष्ट किया गया. वहीं, गावां थाना कांड संख्या 31/ 24 के प्राथमिक अभियुक्त बंटी यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया. पचंबा थाना कांड संख्या 70/24 आरोपी शेर अली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. तिसरी थाना क्षेत्र के गम्हरियाटांड़ में प्रदीप कुमार वर्णवाल के बरनवाल स्टोर से 38 पीस अंग्रेजी शराब जब्त की गयी. खुखरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सोबरनपुर में खुखरा थाना व हरलाडीह ओपी साथ सशस्त्र बल ने अवैध शराब के खिलाफ अलग-अलग जगह पर छापेमारी की. इसमें 380 किलो जावा महुआ एवं 90 लीटर महुआ शराब नष्ट किया गया. धनवार में एफएसटी ने अवैध बालू से लदा बिना पंजीयन संख्या के दो ट्रैक्टर को जब्त किया. बगोदर थाना क्षेत्र के खेतको में 12000 किलो जावा महुआ नष्ट किया गया. देवरी थाना क्षेत्र में करीब 300 किलोग्राम जावा महुआ व 50 लीटर देसी शराब जब्त किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें