Giridih News: पुलिस ने मांगुर मछली लदे दो ट्रकों को किया जब्त, नौ हिरासत में
Giridih News: डुमरी पुलिस ने मंगलवार की देर रात सघन जांच अभियान के दौरान कुलगो टाॅल प्लाजा के समीप प्रतिबंधित मांगुर मछली से लदे दो ट्रकों को पकड़ा है. मौके से चालक, खलासी सहित नौ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लेते हुए पुलिस दोनों ट्रकों को जब्त कर थाना ले गयी. जब्त मछली को जांच के लिए रांची भेजने की तैयारी में पुलिस जुटी है.
बताया जाता है कि डुमरी पुलिस को सूचना मिली थी कि बंगाल की ओर से दो ट्रकों में प्रतिबंधित मांगुर मछली लाद कर ले यूपी ले जायी जा रही है. सूचना पर डुमरी थाना प्रभारी प्रणीत पटेल ने पुलिस बल के साथ दोनों ट्रकों को कुलगो टाॅल प्लाजा के समीप रोककर जांच करने पर उसमें थाई मांगुर मछली पायी गयी. पकड़े गये दोनों ट्रकों में लगभग सात-सात क्विंटल मांगुर मछली लदी हुई थी. इसके साथ ही पुलिस ने मौके से दो चालक, दो खलासी एवं पांच मजदूर को हिरासत में लिया है. इस बाबत डुमरी एसडीपीओ सुमीत प्रसाद ने बताया कि जब्त दोनों ट्रकों की जांच की जा रही है. बताया कि पुलिस जीटी रोड पर लगातार जांच अभियान चला रही है ताकि रोड से प्रतिबंधित वस्तुओं का परिवहन पूरी तरह से रोका जा सके. इधर, बीते मंगलवार को भी निमियाघाट थाना की पुलिस ने मांगुर मछली लदे एक ट्रक को जब्त किया था. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए हिरासत में लिये गये तीन लोगों को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया. इस मामले में पुलिस ने चालक दक्षिणी 24 परगना निवासी आलोक कुमार माझी, खलासी तरुण कुमार, व्यापारी कोलकाता निवासी मोहेश धड़ा और ट्रक मालिक को नामजद आरोपी बनाया है. पुलिस ने आलोक कुमार, तरुण कुमार और मोहेश धड़ा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है