थाना प्रभारी ने बताया कि लगभग छह माह पहले गुमगी गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच में मारपीट हुई थी. इसमें आरोपियों ने दूसरे पक्ष के लोगों को लाठी, डंडे व धारदार हथियार से वार कर लहूलुहान कर दिया गया था. मामले को लेकर एक पक्ष के लोगों ने लिखित आवेदन देकर गांव के ही बाबूलाल यादव, राजकुमार यादव, मित्तल यादव और सूरज यादव पर कई संगीन आरोप लगाया था. भुक्तभोगियों के आवेदन पर उक्त आरोपियों के खिलाफ तिसरी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. केस दर्ज करने के बाद तिसरी पुलिस पिछले कई माह से उक्त आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी. लेकिन थाना में केस होने के बाद उक्त सभी आरोपी पुलिस की नजर से फरार चल रहे थे. थाना प्रभारी रंजय कुमार ने पुलिस बल के सहयोग से गुप्त सूचना के आधार पर उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है