बता दें कि मुफस्सिल थाना इलाके के शीतलपुर में बीते 27 जनवरी को एक घर में देर रात जोरदार विस्फोट हुआ था. इसमें सात लोग घायल थे. इनमें उमेश दास, उनकी पत्नी सविता देवी, ससुर टुकन दास, सास देवंती देवी, बेटी लक्ष्मी कुमारी, बड़ा बेटा संदीप कुमार और छोटा बेटा सन्नी कुमार थे. विस्फोट के बाद सभी को स्थानीय लोगों के सहयोग से सदर अस्पताल में लाया गया था. जहां देवंती देवी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था. वहीं बाकी के सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए राजधानी रांची के रिम्स रेफर कर दिया गया था. इसी बीच इलाज के दौरान चार दिन पूर्व ससुर टुकन दास की मौत हो गई. दूसरे दिन सविता देवी की भी मौत हो गयी. पत्नी सविता की मौत के बाद गृहस्वामी उमेश दास की स्थिति बिगड़ी और शनिवार को उनकी भी मौत हो गयी. घटना के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है. विस्फोट कैसे हुआ पुलिस अब तक इसका खुलासा नहीं कर पायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है