21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News: पोल्ट्री फार्म की दुर्गंध से परेशान लोगों ने प्रशासन से लगायी हस्तक्षेप की गुहार

Giridih News: ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद पोल्ट्री फार्म संचालक को भी लोगों के सामने बुलाकर उनका पक्ष लिया गया. लेकिन, रोजगार का हवाला देकर उसने कोई विकल्प नहीं होने और इसे बंद करने के प्रति असमर्थता जतायी.

प्रखंड के मोहनडीह में कथित पोल्ट्री फार्म से हो रही दुर्गंध से परेशान लोगों व स्कूली बच्चों के अभिभावकों ने पूर्व जिप सदस्य राजेश यादव के साथ बैठक कर इसके निदान पर चर्चा की. लोगों ने बताया कि उक्त फार्म से निकलने वाली दुर्गंध से आसपास रहने वाले लोगों व राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है. कहा कि मना करने के बावजूद पोल्ट्री संचालक नहीं मानता है. थाना में लिखित शिकायत की गयी है. ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद पोल्ट्री फार्म संचालक को भी लोगों के सामने बुलाकर उनका पक्ष लिया गया. लेकिन, रोजगार का हवाला देकर उसने कोई विकल्प नहीं होने और इसे बंद करने के प्रति असमर्थता जतायी. श्री यादव समेत मुखिया अमृतलाल पाठक, समाजसेवी श्याम पाठक कहा कि प्रावधान के अनुसार आबादी और स्कूल के बगल में पोल्ट्री फार्म खोलने पर प्रशासन को हस्तक्षेप करना चाहिए, ताकि यह विवाद नहीं बढ़े. मौके पर सुबोध पाठक, राजू वर्मा, लक्ष्मण महतो, जगलाल महतो, मदन वर्मा, राजेंद्र वर्मा, चंद्रशेखर वर्मा, चंदरू वर्मा, रवि वर्मा, खोसलाल महतो, लोकी वर्मा, संजय वर्मा, डुमर वर्मा, अंजू वर्मा, कंतू वर्मा, बालेश्वर वर्मा, कैलाश वर्मा, नकुल वर्मा, जागो वर्मा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें