Loading election data...

Giridih News: गांधी जयंती पर जगह-जगह कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

Giridih News: बड़की सरैया नगर पंचायत कार्यालय के द्वारा स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम के तहत 17 सितंबर से शुरू हुए अभियान गांधी जयंती पर संपन्न किया गया. इस अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों से आमजनों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया. इसे लेकर चन्द्रमारणी में श्रमदान के माध्यम से स्थानीय लोगों के द्वारा साफ सफाई की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 2, 2024 11:07 PM

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती को लेकर चल रहे सेवा सप्ताह के तहत बुधवार को कई कार्यक्रमों के बीच सेवा सप्ताह अभियान का समापन किया गया. बड़की सरैया नगर पंचायत कार्यालय के द्वारा स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम के तहत 17 सितंबर से शुरू हुए अभियान गांधी जयंती पर संपन्न किया गया. इस अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों से आमजनों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया. इसे लेकर चन्द्रमारणी में श्रमदान के माध्यम से स्थानीय लोगों के द्वारा साफ सफाई की गयी. इसके साथ ही लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया. इसी कार्यक्रम के तहत सफ़ाई मित्रों को सेफ्टी किट वितरित किया गया. विदित हो कि इस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रकार की गतिविधि जैसे वाल पेंटिंग , ड्राइंग , सिंगिंग , नृत्य कार्यक्रम , वेस्ट टू आर्ट इत्यादि का आयोजन किया गया था. जिसमें छात्राओं ने उमंग के साथ भाग लिया था. विभिन्न प्रतिभागियों के बीच बुधवार को पुरस्कार का भी वितरण किया गया. कार्यक्रम के सफल आयोजन में सिटी मैनेजर शशि प्रकाश, विशाल कुमार सिन्हा, अजय कुमार गुप्ता, अंजू देवी, अनीता देवी, अंजू वर्मा आदि का योगदान रहा. वहीं इसके अलावा सरिया के पवित्र राजदह धाम में भी बुधवार को लोयोला पब्लिक स्कूल के छात्रों के द्वारा जबकि नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में नारी उत्थान मंच द्वारा भी सफाई अभियान चलाया गया और लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता कार्यक्रम एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर तपस्वी मोनी बाबा राजदह धाम समिति के अध्यक्ष सुरेश भारती, राजकुमार वर्मा, रोहित रंजन, नारी उत्थान मंच के सचिव किरण वर्मा सरिता कुमारी, ब्रजकिशोर शर्मा, किस्टो राम, महेंद्र प्रसाद, संजू कुमारी, शालिनी कुमारी, जनक दुलारी वर्मा, वीणा कुमारी, नेहा जैन, संध्या कुमारी, काजल कुमारी आदि शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version