Giridih News: दुकान में आग लगने से एक लाख की संपत्ति का नुकसान

Giridih News: दुकानदार को घटना की जानकारी बुधवार की सुबह तब हुई जब वे दुकान खोलने पहुंचे. पीड़ित दुकानदार दिलीप हांसदा ने बताया कि वे अपने गांव पहाड़पुर में ज्योति स्टोर का संचालन करते हैं. दुकान में कास्मेटिक के अलावा जेनरल आइटम की बिक्री करते हैं. मंगलवार की रात को दुकान बंद कर वे घर चले गये थे.

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2024 12:03 AM

गोलगो पंचायत के पहाड़पुर गांव में संचालित ज्योति स्टोर में मंगलवार की देर रात आग लग जाने से करीब एक लाख रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गयी. दुकानदार को घटना की जानकारी बुधवार की सुबह तब हुई जब वे दुकान खोलने पहुंचे. पीड़ित दुकानदार दिलीप हांसदा ने बताया कि वे अपने गांव पहाड़पुर में ज्योति स्टोर का संचालन करते हैं. दुकान में कास्मेटिक के अलावा जेनरल आइटम की बिक्री करते हैं. मंगलवार की रात को दुकान बंद कर वे घर चले गये थे. बुधवार की सुबह पता चला कि दुकान में आग लग जाने से सारे सामान जल गये हैं. दुकान पहुंचे तो देखा कि झोपड़ीनुमा दुकान आग से बर्बाद हो चुकी थी. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. दुकानदार ने आगजनी की इस घटना में एक लाख मूल्य के सामानों के जल जाने की बात कही है. जानकारी मिलने के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे और दुख प्रकट करते हुए प्रशासन से छानबीन कर मुआवजा दिलाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version