Giridih News: आग लगने से हजारों की संपत्ति जलकर राख
Giridih News: घोड़थंभा में बुधवार की शाम ओपी क्षेत्र के करमाटांड़ (गोसाईरायडीह) के एक घर में अगलगी होने से हजारों के संपत्ति खाक हो गयी.
स्थानीय पुलिस अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों समेत युवाओं ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया. घटना की सूचना पर पूर्व प्रमुख अरविंद कुमार, ओपी प्रभारी आरएस तिवारी, एएसआई मुंशी यादव समेत स्थानीय गजेंद्र राय, प्रदीप राय, अंकित राय, मनोज दास, अटवारी दास आदि मौके पर पहुंचे. लोगों ने घर के सामने स्थित कुएं से पंप मोटर की मदद से लगातार मेहनत करते हुए पानी देकर आग को बुझाया. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. भुक्तभोगी दामोदर राय के पुत्र पप्पू राय ने बताया कि अगलगी में 50 हजार के पुआल और दो लाख रुपये के धान समेत करीब 2.5 लाख की संपत्ति जल गयी. पुलिस ने बताया कि घटना में जान की क्षति नहीं हुई है. सामान जला है. आवेदन मिलने पर आगलगी के कारणों की जांच-पड़ताल की जाएगी. इसके साथ ही दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है