Giridih News: तीन सूत्री मांगों को लेकर अभिभावक एकता मंच का धरना जारी

Giridih News: नीय सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने भी धरना कर रहे लोगों की मांगों को सही करार देते हुए अधिकारियों से इसपर पहल करने का निर्देश दिया था. लेकिन अधिकारियों ने शिक्षक नहीं होने की बात कह हाथ खड़े कर दिए हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | September 5, 2024 12:03 AM
an image

अभिभावक एकता मंच डुमरी के तत्वाधान में डुमरी अनुमंडल कार्यालय प्रांगण में तीन सूत्री मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन धरना बुधवार को 15वें दिन भी जारी रहा. धरना पर बैठे लोगों के साथ अब तक डीएसई व बीइइओ की वार्ता विफल रही है. प्रत्येक दिन अलग गांव के ग्रामीण धरना में शामिल होकर अपना समर्थन दे रहे हैं. बता दें कि स्थानीय सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने भी धरना कर रहे लोगों की मांगों को सही करार देते हुए अधिकारियों से इसपर पहल करने का निर्देश दिया था. लेकिन अधिकारियों ने शिक्षक नहीं होने की बात कह हाथ खड़े कर दिए हैं. बुधवार को भाजपा नेता प्रशांत जायसवाल, आशीष अग्रवाल, बजल हेंब्रम आदि धरनास्थल पहुंचे और समर्थन दिया. इसपर उपायुक्त से पहल करने की मांग की. धरना प्रदर्शन करने वालों की मुख्य मांगों में डुमरी प्रखंड से स्थानांतरित 53 शिक्षकों के बदले विद्यालयों में अन्य सरकारी शिक्षकों की पदस्थापना करना, स्कूलों में विषयवार शिक्षा देने व पाठ योजना के तहत बच्चों की पढ़ाई सुनिश्चित करने की मांग शामिल है. मौके पर पंकज कुशवाहा, मो सदीक खान, करमचंद महतो, राजेश शर्मा, किशोर शर्मा, सूरज कुमार सिंह, कालीचरण महतो, सहार अंसारी, सरस्वती देवी, कंचन देवी, उषा देवी, रिंकी देवी, यशोदा देवी, देवंती देवी, नेमिया देवी, मोहिनी देवी, मीना देवी, बसंती देवी, मंजु देवी, फुलमनी देवी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version