Giridih News: पांच सूत्री मांगों को लेकर भाजपा किसान मोर्चा ने दिया धरना
Giridih News: अत्यधिक वर्षा के कारण किसानों को हुए नुकसान की भरपाई सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर भाजपा किसान मोर्चा ने सोमवार को समाहरणालय गेट के समक्ष धरना दिया. इसकी अध्यक्षता मोर्चा के जिलाध्यक्ष निर्भय सिंह ने की.
अत्यधिक वर्षा के कारण किसानों को हुए नुकसान की भरपाई सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर भाजपा किसान मोर्चा ने सोमवार को समाहरणालय गेट के समक्ष धरना दिया. इसकी अध्यक्षता मोर्चा के जिलाध्यक्ष निर्भय सिंह ने की. इस मौके पर जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि इस वर्ष मॉनसून के दौरान झारखंड प्रदेश में औसत से अधिक वर्षा के कारण किसानों को भारी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ा है. किसानों की फसलों को अत्यधिक क्षति पहुंची है. विशेषकर सब्जी की खेती करने वाले किसान अत्यधिक प्रभावित हुए हैं. उन्होंने मांग किया कि प्रखंड स्तर पर एक विशेष टीम गठित कर वास्तविक नुकसान का आकलन किया जाय और आपदा राहत के तहत प्रभावित किसानों को तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान की जाये. कहा कि वर्ष 2024-25 के धान अधिप्राप्ति सत्र में किसानों को प्रति क्विंटल 500 रुपये का बोनस प्रदान किया जाय. ताकि उन्हें इस आर्थिक संकट से उबरने में सहायता मिल सके और उनकी फसल लागत में राहत प्रदान की जा सके. अत्यधिक वर्षा से प्रभावित किसानों को आगामी रबी सीजन के लिए बीज 90 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध करायी जाय ताकि वे फिर से खेती शुरू कर अपनी आजीविका सुदृढ़ कर सके. श्री अन्न के बीज किसानों को सुलभ कराने की मांग की गई. कहा कि कई किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभ से वंचित रह गये हैं. क्योंकि उनकी भूमि का लैंड सीडिंग प्रक्रिया पूरी नहीं हो पायी है. ऐसे में पंचायत स्तर पर विशेष शिविरों का आयोजन कर इस समस्या का समाधान किया जाय और सभी पात्र किसानों को योजना का लाभ दिलाया जाय. धरना के पश्चात गिरिडीह एसडीएम को राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया. मौके पर भाजपा नेता अनूप कुमार सिन्हा, विनय शर्मा, दीपक पंडित, श्यामाकांत तिवारी, अजय रंजन सिंह, पीयूष सिन्हा, नवीन सिन्हा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है