11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News: ज्वेलरी दुकान में चोरी के खिलाफ निकला प्रतिवाद मार्च

Giridih News: हीरोडीह थाना क्षेत्र पांडेयडीह पंचायत अंतर्गत कोदंबरी चौक पर 31 दिसंबर को दो ज्वेलरी दुकान में चोरी की घटना के उद्भेदन नहीं होने पर पंचायत प्रतिनिधि में आक्रोश है. चोरी की घटना के खिलाफ शनिवार को पंचायत प्रतिनिधियों, सोना-चांदी व अन्य व्यवसाय ने बैठक कर प्रतिवाद मार्च किया.

इसका नेतृत्व चिकनाडीह पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि कैलाश यादव ने की. बैठक में कहा गया कि घटना आम हो गयी है. बैठक में उपस्थित लोगों ने पुलिस प्रशासन से लेकर राज्य सरकार के प्रति विरोध जताया और कहा कि बढ़ते वारदातों पर अंकुश नहीं लगा तो आंदोलन किया जायेगा. लोगों ने पुलिस प्रशासन को पत्र के माध्यम से चोरी के मामले का जल्द उद्भेदन करने, क्षेत्र में पुलिस का गश्त बढ़ाने के साथ हीरोडीह थाना क्षेत्र के सभी व्यावसायिक मंडियों में रातभर पुलिस बल की तैनाती व चौकीदार से पहरेदारी करवाने की मांग की गयी. अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि चार दिनों में के अंदर यदि चोरी का उद्भेदन नहीं होता है तो आठ जनवरी को कोदंबरी व्यावसायिक मंडी बंद रहेगी. साथ ही दो दिन के बाद गिरिडीह कोडरमा के मुख्य मार्ग जाम करने का निर्णय लिया गया. मौके पर जिप सदस्य विजय पांडेय, दिनेश राणा, जमखोखरो मुखिया भानू शर्मा, पांडेयडीह मुखिया प्रतिनिधि रामकृष्ण वर्मा, आशीष शर्मा, राजेंद्र वर्मा, सीताराम स्वर्णकार, रामदेव वर्मा, सुधीर स्वर्णकार, गोपाल स्वर्णकार, अशोक स्वर्णकार, फकरुद्दीन अंसारी, गोपी यादव, मुंशी स्वर्णकार, सुखदेव सोनार, प्रयाग यादव, बालेश्वर यादव, टहल स्वर्णकार सहित दर्जनाधिक दुकानदार लोग मौजूद थे. इधर,खोरीमहुआ के एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि कोदंबरी में ज्वेलरी दुकान में चोरी का उद्भेदन के लिए एक टीम लगातार कार्य कर रही है. कुछ बिंदुओं पर पुलिस काफी नजदीक पहुंच गयी है. जल्द अपराधी पकड़े जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें