गिरिडीह के राजस्व विभाग के एडिशनल कलक्टर (एसी) ने जिले के सभी अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह पंजी टू की सत्यापित प्रति आम लोगों को उपलब्ध कराने की कार्यवाही करें. बता दें कि गिरिडीह जिले में कई अंचलों में पंजी टू की सत्यापित प्रति उपलब्ध कराने में आनाकानी की जा रही थी. भू माफियाओं से सांठगांठ कर अंचल के कर्मी अपनी मनमानी कर रहे थे. पिछले दिनों कई अंचलों में सूचना अधिकार अधिनियम के तहत सत्यापित प्रति की मांग भी की गयी थी, लेकिन विभागीय कर्मी आनाकानी करते रहे. इधर, गिरिडीह के अधिवक्ता अवधेश कुमार सिंह ने झारखंड हाइकोर्ट में रिट याचिका दायर की. इस याचिका पर आदेश दिये जाने के बाद राजस्व विभाग ने सत्यापित प्रति आम लोगों को उपलब्ध कराने का निर्देश जारी किया है. कहा गया है कि वादी से विहित प्रपत्र में राजस्व शुल्क के साथ पंजी टू के प्रत्येक पृष्ठ के लिए अलग-अलग आवेदन प्राप्त करते हुए प्रत्येक पृष्ठ के सत्यापन हेतु विहित शुल्क प्राप्त कर सत्यापित प्रति निर्गत करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है