18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News: कोयला तस्करों के खिलाफ चला छापामारी अभियान, तीन बाइक जब्त

Giridih News: महाप्रबंधक बासब चौधरी ने बताया कि अवैध खंतों की डोजरिंग कराने के साथ-साथ कोयला तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. कहा कि जब्त तीनों बाइक को मुफस्सिल थाना पुलिस को सुपूर्द कर दिया गया है.

सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के प्रबंधन के निर्देश पर सुरक्षा विभाग की ओर से बुधवार को कोयला तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस अभियान में अवैध कोयला ढोने वाले तीन बाइक को जब्त किया गया. महाप्रबंधक बासब चौधरी ने बताया कि अवैध खंतों की डोजरिंग कराने के साथ-साथ कोयला तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. कहा कि जब्त तीनों बाइक को मुफस्सिल थाना पुलिस को सुपूर्द कर दिया गया है. इधर, ओपेनकास्ट माइंस मैनेजर राजेंद्र प्रसाद यादव व सेफ्टी अफसर आरपी यादव के नेतृत्व में अवैध खंतों के खिलाफ डोजरिंग अभियान चलाकर 12 अवैध खंतों के मुहाने की भराई की गई. इस क्रम में सीसीएल अस्पताल बनियाडीह के पीछे भदुआ, फुसकी बंगला के समक्ष व ओपेनकास्ट माइंस के आसपास संचालित अवैध खंतों के मुहाने की भराई की गयी. इस दौरान सीसीएल सुरक्षा विभाग व होमगार्ड के जवान मौजूद थे. बता दें कि भदुआ और महुआपथारी इलाके में व्यापक स्तर पर कोयला का अवैध खनन किया जा चुका है. अब भी कई खंता संचालित है जिससे कोयले की निकासी कर इसकी तस्करी की जा रही है.

डोजरिंग के बाद फिर पनपने लगता है कोयला तस्करी का धंधा

सीसीएल लंकास्टर अस्पताल में भू-धंसान की घटना के बाद महुआपथारी और भदुआ इलाके में डोजरिंग अभियान तेज कर दिया गया है. अधिकारी हर एक स्थल का निरीक्षण कर वहां पर मौजूद अवैध खंतों के मुहाने को भरने का काम कर रहे हैं. बताया जाता है कि डोजरिंग अभियान के चंद दिनों के बाद पुन: कोयला तस्करी का धंधा शुरू हो जाता है. इस वजह से वहां का जमीन खोखला होता जा रहा है. बारिश होने के कारण भू-धंसान की घटना घटती है. स्थानीय लोगों ने सीसीएल प्रबंधन से अस्पताल के पीछे नियमित रूप से डोजरिंग अभियान चलाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें