Giridih News: कोयला तस्करों के खिलाफ चला छापेमारी अभियान
Giridih News: मुफस्सिल थाना पुलिस की ओर से गुरुवार को गिरिडीह कोलियरी क्षेत्र में कोयला तस्करों के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया गया. इस अभियान में अवैध कोयला को जब्त किया गया.
मुफस्सिल थाना पुलिस की ओर से गुरुवार को गिरिडीह कोलियरी क्षेत्र में कोयला तस्करों के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया गया. इस अभियान में अवैध कोयला को जब्त किया गया. साथ ही अवैध कोयला ढुलाई करने वाले बाइक व साइकिल के टायर काट दिये गये. इस अभियान से कोयला तस्करों में हड़कंप है. बता दें कि पिछले दिनों सीसीएल प्रबंधन और मुफस्सिल थाना प्रभारी के बीच हुई बैठक में कोयला तस्करी पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया था. इसके तहत अवैध खंतों की डोजरिंग और कोयला तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही गई थी. इसी के तहत कोयला तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया गया है. बता दें कि इन दिनों गिरिडीह कोलियरी क्षेत्र में कोयला तस्करों की सक्रियता बढ़ गई है. अवैध खंतों का संचालन कर कोयले की कटाई की जा रही है और इसे बाइक और बैलगाड़ी के जरिये विभिन्न इलाकों में टपाया जा रहा है. इससे कोयला माफियाओं की चांदी कट रही है. कई कोयला माफिया रेलवे रैक से कोयला उतार इसकी तस्करी करते हैं. वहीं सीसीएल द्वारा खनन किये गये कोयले की भी चोरी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है