बैठक में विभिन्न पंचायतों के लिए कार्यकारी एजेंसी की भूमिका की जांच के लिए कमेटी बनायी गयी. पंचायतों में संचालित योजनाओं की स्थानीय पंसस को जानकारी नहीं होने की बात भी सामने आयी. वृद्धा पेंशन के आवेदनों के निष्पादन की धीमी गति पर भी नाराजगी जतायी गयी. आवेदनों के निष्पादन नहीं होने से वृद्ध लाभ से वंचित हैं. इधर, कैंप में आये राजस्व संबंधी आवेदनों का रिकाॅर्ड अपडेट नहीं होने पर सदस्यों ने खेद जताया. बैठक में 15वें वित्त आयोग के तहत काम कराने के बाद भी भुगतान नहीं होने का मुद्दा उठाया. इसपर अधिकारियों ने शीघ्र भुगतान कराने का भरोसा दिया.
अधिकारियों की अनुपस्थिति पर नाराजगी
सोमवार की बैठक में वन विभाग, कल्याण और पेयजल विभाग के अधिकारियों की अनुपस्थिति रही. बैठक में बीडीओ सुनील कुमार मुर्मू, सीओ प्रियंका प्रियदर्शी, सांसद प्रतिनिधि जयप्रकाश मंडल, राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि मो जैनुल अंसारी, पंसस मो मिनसार, भुनेश्वर यादव, आसमा खातून, प्रखंड समन्वयक भुनेश्वर मुर्मू, प्रधान सहायक बबन सिंह सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है