Giridih News: जमुआ में मजबूत रहा है राजद : सुरेश पासवान
Giridih News: युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष रंजन यादव ने कहा कि पूरे झारखंड में राजद मजबूत हुआ है. इसकी झलक साफ तौर पर आने वाले विधान सभा में दिखेगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन करते हुए युवा राजद के जिलाध्यक्ष इरफान आलम ने कहा कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में पूरे झारखंड में तेजी से राजद का कारवां बढ़ रहा है.
जमुआ के कंदाजोर मैदान में बुधवार को युवा राजद का सम्मेलन हुआ. सम्मेलन के मुख्य अतिथि देवघर के पूर्व राजद विधायक सुरेश पासवान थे. श्री पासवान ने कहा कि जमुआ के राजद कार्यकर्ता एकजुट रहें. राजद राजनीतिक और सांगठनिक तौर पर जमुआ में बेहद मजबूत रहा है. इतना ही नहीं राजद ने अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित इस सीट का प्रतिनिधित्व भी किया है. जाहिर है कि इंडिया गठबंधन में भी ही सीट के लिए राजद की मजबूत दावेदारी पार्टी की रहेगी. युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष रंजन यादव ने कहा कि पूरे झारखंड में राजद मजबूत हुआ है. इसकी झलक साफ तौर पर आने वाले विधान सभा में दिखेगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन करते हुए युवा राजद के जिलाध्यक्ष इरफान आलम ने कहा कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में पूरे झारखंड में तेजी से राजद का कारवां बढ़ रहा है. महेंद्र तुरी ने कहा कि जमुआ सामाजिक न्याय की भूमि रही है. स्व बलदेव हाजरा की नेतृत्व में सर्व समाज के लिए संघर्ष की को बुनियाद यहां रखी गयी थी. इसे हम सभी आगे बढ़ायेंगे. मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष अनीता यादव, राजकुमार यादव, प्रदेश सचिव गिजेंद्र यादव, महेंद्र तूरी, बिट्टू शुक्ला, गुलशन खातून, देवानंद हाजरा, सुखदेव हाजरा, सत्यनारायण यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है