Loading election data...

Giridih News: तेज रफ्तार बोलेरो की चपेट में आने से दो बाइक सवारों की मौत, एक महिला घायल

Giridih News: झारखंड के गिरिडीह जिले में तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया. इससे दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल है.

By Guru Swarup Mishra | September 22, 2024 5:25 PM
an image

Giridih News: गिरिडीह जिले में रविवार को सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक महिला को गंभीर चोट आयी है. तेज रफ्तार बोलेरो ने पहले बाइक को अपनी चपेट में लिया, इससे एक स्थानीय युवक की मौत हो गयी. हादसे से घबराकर बोलेरो ड्राइवर ने गाड़ी की स्पीड और बढ़ा दी, जिससे गाड़ी अनियंत्रित हो गयी और एक दूसरी बाइक को टक्कर मार दी. इससे एक और युवक की मौत हो गयी, जबकि एक महिला चोटिल हो गयी.

बाजार जाने के दौरान हुआ सड़क हादसे का शिकार

तेज गति से आ रही बोलेरो ने बाइक सवार को कुचल दिया. इससे दो लोगों की मौत हो गयी. बोलेरो बरजो की ओर से घोरथंभा की ओर जा रही थी. इसी दौरान अम्बाटांड़ में तेज गति में आती बोलेरो ने स्थानीय निवासी बाइक सवार चालीस वर्षीय मुशर्रफ अंसारी (पिता सादिक मियां) को अपनी चपेट में ले लिया. इससे उसकी मौत हो गयी. मुशर्रफ घर के रोजमर्रा के सामान की खरीदारी को लेकर घोरथंभा बाजार जा रहा था. इसी दौरान वह सड़क हादसे का शिकार हो गया.

बाइक सवार नवविवाहित जोड़े को मारी टक्कर

सड़क दुर्घटना के बाद बोलरो के ड्राइवर ने गाड़ी की रफ्तार और तेज कर दी. इस कारण गाड़ी अनियंत्रित हो गयी. इसकी चपेट में सामने से बाइक पर आ रहा नवविवाहित जोड़ा आ गया. इस तरह सड़क दुर्घटना में गावां थाना के मुरहा (जमडार) निवासी करीब तेईस वर्षीय खिरोधर राय की मौत हो गयी, जबकि बाइक पर बैठी खिरोधर की पत्नी मधु देवी को भी गंभीर चोटें आई हैं. मृतकों के परिजनों के अनुसार खिरोधर राय अपनी पत्नी के साथ बिरनी थाना क्षेत्र के बरमसिया अपनी ससुराल जा रहा था. इसी दौरान सड़क हादसे का शिकार हो गया.

Also Read: अटल क्लिनिक का उद्घाटन कर भावुक हुए एक्टिंग चीफ जस्टिस, बोले-वृद्धाश्रम में मां-पिता को छोड़नेवालों को ईश्वर कभी माफ नहीं करते

Exit mobile version