Giridih News: सरिया नगर पंचायत की सड़कें हुई जलमग्न

Giridih News: सड़कों पर वाहनों के आने-जाने से पानी के छींटें सरिया क्षेत्र में हो रही वर्षा से धान के फसलों को लाभ पहुंचा है. वहीं सरिया के सभी सड़कों सहित टोले-मोहल्ले की गलियों में नालियों की कमी के कारण पानी भर गया जिससे आवागमन में लोगों को परेशानी हुई. सबसे खराब स्थिति सरिया राजधनवार रोड के बीच ठाकुरबाड़ी के पास की है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 25, 2024 11:29 PM

सरिया नगर पंचायत क्षेत्र अपनी बदहाली का आंसू बहा रहा है. यहां के लोग नरकीय जीवन जीने को विवश हैं. हल्की वर्षा होने पर भी सड़क का पानी लोगों के घरों में घुस जाता है. जिन्हें बरसात के दिनों में जीना दूभर है. सड़कों पर वाहनों के आने-जाने से पानी के छींटें सरिया क्षेत्र में हो रही वर्षा से धान के फसलों को लाभ पहुंचा है. वहीं सरिया के सभी सड़कों सहित टोले-मोहल्ले की गलियों में नालियों की कमी के कारण पानी भर गया जिससे आवागमन में लोगों को परेशानी हुई. सबसे खराब स्थिति सरिया राजधनवार रोड के बीच ठाकुरबाड़ी के पास की है. यहां सड़क पर पानी जम गया जिससे आवागमन बाधित रहा. वहां की सड़क भी खराब हो चुकी है. कई गाड़ियां फंस गई. जिसे लोग धक्का दे देकर पानी भरे सड़क से बाहर निकाले. जबकि एक ऑटो पलट गया. सौभाग्य कहा जाए कि ऑटो में कोई सवारी नहीं था. अन्यथा कोई बड़ी घटना घट सकती थी. पास-पड़ोस के लोगों ने ऑटो को उठाकर वहां से बगल किया. बताते चने की उक्त सड़क पर दोनों ओर से डाउन होने के कारण पानी का निकास नहीं हो पा रहा है. जिस कारण थोड़ी वर्ष में भी सड़क पर पानी जम जाता है. वर्षा का पानी सड़क पर जमने के कारण उक्त सड़क पर चलने वाली गाड़ियां का परिचालन सावधानी पूर्वक किया जा रहा है. पैदल चलने वाली लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है जिससे सड़क पर वाहनों की लंबी कतार भी लगने लगी. बताते चलें कि उक्त जगह दोनों ओर से सड़क का पानी बीच में जमा हो जाता है. सड़क के किनारे बनी नाली का आउटलेट नहीं है. जिस कारण भी सड़क पर पानी का जमाव होता है. मानो सड़क नहीं बल्कि वह कोई तालाब बन गया हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version