Giridih News : वाहन चेकिंग में 1.90 लाख रुपये जब्त, जांच में जुटी पुलिस
Giridih News: बुधवार को सरिया-राजधनवार मुख्य मार्ग बरहमसिया के पास लगाये गये चेकनाका के पास एक व्यक्ति के पास से एक लाख रुपये बरामद किये गये. वहीं बेंगाबाद-देवघर अंतरजिला डाकबंगला चेकपोस्ट पर वाहन जांच के दौरान मंगवार की रात एक कार से 90 हजार रुपये कैश बरामद किया गया. कैश के बारे में सही जानकारी नहीं दे पाने पर पुलिस की टीम ने कैश को जब्त कर लिया है.
झारखंड विधानसभा चुनाव में आचार संहिता लगने के बाद प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. चुनाव को पारदर्शी बनाने को लेकर अवैध गतिविधियों पर रोक थाम के लिए जगह जगह नाकाबंदी कर वाहनों की सघन जांच की जा रही है. इसी क्रम में बुधवार को सरिया-राजधनवार मुख्य मार्ग बरहमसिया के पास लगाये गये चेकनाका के पास एक व्यक्ति के पास से एक लाख रुपये बरामद किये गये. वहीं बेंगाबाद-देवघर अंतरजिला डाकबंगला चेकपोस्ट पर वाहन जांच के दौरान मंगवार की रात एक कार से 90 हजार रुपये कैश बरामद किया गया. कैश के बारे में सही जानकारी नहीं दे पाने पर पुलिस की टीम ने कैश को जब्त कर लिया है. बुधवार दोपहर करीब दो बजे सरिया-राजधनवार मुख्य मार्ग बरहमसिया के पास लगाये गये चेकनाका के पास से एक व्यक्ति को एक लाख रुपये ले जाते हुए पकड़ा और राशि को जब्त कर वरीय पदाधिकारियों को सूचना दी गयी. व्यक्ति ने अपना नाम बरहमसिया राम नगर निवासी शंभू मोदी बताया है. कहा कि वह बैंक ऑफ इंडिया का बीसी संचालक है. बैंक ऑफ बरहमसिया शाखा से एक लाख रुपये निकालकर अपने बीसी जा रहे थे कि इसी बीच चेकनाका के पास जांच टीम ने जांचकर राशि को जब्त कर लिया. शंभू ने कहा कि बैंक प्रबंधक से मोबाइल से बात करने पर भी जांच टीम राशि को जब्त कर लिया गया है. वहीं थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज ने कहा कि इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी गयी है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. जांच टीम में राजस्व कर्मचारी प्रतीक मधेसिया, बिरनी थाना एएसआई राजेंद्र भारती, चरवा मिंज आदि थे. इधर, बेंगाबाद-देवघर अंतरजिला डाकबंगला चेकपोस्ट पर वाहन जांच के दौरान एक कार से 90 हजार रुपये कैश बरामद किया गया. जांच के दौरान एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, पुलिस इंस्पेक्टर ममता कुमारी, थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह के अलावा मजिस्ट्रेट विजय कुमार मुर्मू उपस्थित थे. कार (जेएच 01 एफ एल 5245) देवघर के रास्ते गिरिडीह आ रही थी. जांच के दौरान एक बैग से 90 हजार रुपये (500-500 रुपये के नोट) बरामद किये गये. कार चालक ने अपना नाम राहुल राज आनंद बताया. कहा कि वह गढ़वा जिले के नगरउटारी थाना क्षेत्र के अघौरा गांव का रहने वाला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है