Giridih News: बंद घर से 1.5 लाख नगद समेत 10 लाख के जेवरात की चोरी, जांच में जुटी पुलिस
Giridih News: आवेदन में सोनबाद पंचायत के कोयरीडीह निवासी रोहित कुमार पाठक ने कहा है कि गुरुवार को घर में ताला बंद कर छठ का पर्व मनाने के लिए सपरिवार हजारीबाग स्थित अपने ससुराल गये थे. शनिवार की सुबह जब वे घर लौटे तो ताला टूटा हुआ था. अंदर जाने पर देखा कि आलमारी का लाॅकर तोड़कर चोरों ने दस लाख रुपये मूल्य के जेवरात और डेढ़ लाख रुपये नगदी की चोरी कर ली है.
छठ महापर्व के दौरान सोनबाद पंचायत के कोयरीडीह बंद घर का ताला तोड़कर चोरी का मामला सामने आया है. चोरों ने घर में रखे जेवरात सहित साढे 11 लाख रुपये मूल्य की संपति चोरी कर ली. शनिवार को घर लौटने पर गृहस्वामी को मामले की जानकारी हुई. पीड़ित रोहित कुमार पाठक ने थाना में आवेदन देकर पुलिस से जांच पड़ताल कर कार्रवाई की मांग की है. आवेदन में सोनबाद पंचायत के कोयरीडीह निवासी रोहित कुमार पाठक ने बताया कि गहनों में लगभग एक किलोग्राम चांदी से बने गहने, सोने की 10 अंगूठी, आठ जोड़ी सोने का कान का झुमका, सोना का गले का सेट, सोने का मांगटीका, सोने का नथ आदि गायब था. उन्हाेंने घटना की जानकारी बेंगाबाद थाना की पुलिस को दी. इसके बाद बेंगाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की. इधर, बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन मिला है. मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है