Giridih News: उसरी नदी में बह गया सद्दाम, खोजबीन जारी
Giridih News: दोनों भाइयों ने हो-हल्ला करना शुरू किया तो उसके शोरगुल से बनखंजो और आसपास के लोग घटनास्थल पर जुटे. कुछ स्थानीय तैराक सद्दाम की खोज के लिए पानी में उतरे. नदी में धार के तेज रहने व पानी की अधिकता के कारण काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चल सका.
स्थानीय बनखंजो का एक युवक उसरी नदी में बह गया. बताया जाता है कि सद्दाम अंसारी (25) नाम का वह युवक अपने दो भाइयों के साथ दोपहर को करीब दो बजे मछली मारने निकला था. वापसी में नदी पार करने के दौरान दो भाई तो नदी से बाहर तो निकल गये, पर सद्दाम नदी की तेज धार में बह गया. दोनों भाइयों ने हो-हल्ला करना शुरू किया तो उसके शोरगुल से बनखंजो और आसपास के लोग घटनास्थल पर जुटे. कुछ स्थानीय तैराक सद्दाम की खोज के लिए पानी में उतरे. नदी में धार के तेज रहने व पानी की अधिकता के कारण काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चल सका. सूचना पर पहुंची पचंबा थाना की पुलिस ने स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील की. पुलिस का कहना है कि गोताखोर को भी बुलाया जा रहा है. इधर, स्थानीय लोगों ने बताया कि लगभग पांच घंटे तक नदी में युवक की खोजबीन की गयी है. शाम होने के बाद नदी के किनारे लाइट की व्यवस्था की गयी, पर रात में खोजबीन में परेशानी हो रही है. समाचार लिखे जाने तक युवक का पता नहीं चल सका था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है