सरिया थाना क्षेत्र के लुतियानो के मजदूर की ग्वालियर में मंगलवार को करंट लगने से मौत हो गयी. मौत की सूचना पर परिजनों में चीख पुकार मच गयी. परिजनों ने सरकार के पार्थिव शरीर गांव लाने की मांग की है. लुतियानो निवासी सुखदेव के 20 वर्षीय पुत्र अर्जुन कुमार की ग्वालियर में करंट लग गयी. वह टाइल्स मार्बल का काम करता था. प्रवासी मजदूरों के हित में कार्य करने वाले समाजसेवी सिकंदर अली ने संवेदना प्रकट की. उन्होंने झारखंड सरकार से ग्वालियर से शव लाने की अपील की. कहा कि झारखंड के नौजवानों की मौत की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी कई लोगों की मौत हो चुकी है. रोजी-रोटी की तलाश में परदेश गये, झारखंडी मजदूरों की प्राय: अन्य राज्य या विदेश में हो जाती है. सरकार को झारखंड ने ही रोजगार की व्यवस्था करनी चाहिए, ताकि मजदूरों का पलायन रोका जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है