19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News: सरिया की टीम ने ट्राफी पर जमाया कब्जा

Giridih News: सरिया तथा डुमरी की टीम के बीच इस रोमांचक खेल का जमकर मुकाबला हुआ. दोनों टीमें बराबरी पर रहने के पश्चात निर्णायक मंडली द्वारा टॉस किया गया जिसमें सरिया की टीम ने ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. बता दें कि शिक्षक दिवस के अवसर पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस क्लब सरिया द्वारा नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था.

नेताजी सुभाष चंद्र बोस क्लब सरिया द्वारा आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला शुक्रवार की शाम को सरिया स्टेडियम में संपन्न हुआ. सरिया तथा डुमरी की टीम के बीच इस रोमांचक खेल का जमकर मुकाबला हुआ. दोनों टीमें बराबरी पर रहने के पश्चात निर्णायक मंडली द्वारा टॉस किया गया जिसमें सरिया की टीम ने ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. बता दें कि शिक्षक दिवस के अवसर पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस क्लब सरिया द्वारा नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था. इसमें बोकारो, पुरूलिया, जामताड़ा, हजारीबाग, गिरिडीह, कोडरमा, जमशेदपुर व रामगढ़ जिला की कई टीमों ने इस फुटबाल टूर्नामेंट में भाग लिया था. अंत में फाइनल मुकाबले में गिरिडीह जिला के ही सरिया प्रखंड तथा डुमरी प्रखंड की टीमें फाइनल में उतरी. शुक्रवार की शाम को हुए इस फुटबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी सलीम अंसारी तथा विशिष्ट अतिथि जिप सदस्य अनूप कुमार पांडेय द्वारा खिलाड़ियों से पात्र परिचय कर तथा सामूहिक रूप से राष्ट्रगान कर किया गया. 40-40 मिनट के इस महा मुकाबले में दोनों टीमें एक दूसरे को हारने के लिए जबरदस्त खेल किया. हजारों की संख्या में दर्शक खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते रहे. आखिर में दोनों टीमें 2-2 गोल से बराबरी पर रही. अंततः निर्णायक मंडली द्वारा दोनों टीमों से पांच-पांच पेनल्टी बॉल का मौका दिया गया. यहां भी दोनों टीमें बराबरी पर रही. अंत में आयोजक मंडली के निर्णय अनुसार विजेता व उप विजेता टीम घोषित करने के लिए रेफरी द्वारा टॉस कराया गया जिसमें सरिया की टीम को विजेता घोषित किया गया. उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि दैनिक तथा खुशहालपूर्ण जीवन के लिए खेल जरूरी है. इससे मनोरंजन के साथ-साथ आत्मीयता तथा भाईचारे का संबंध बढ़ता है. अतिथियों रोमांचक भरे इस खेल के खिलाड़ियों तथा आयोजन मंडली की भूरि भूरि प्रशंसा की. खेल समाप्ति के उपरांत विजेता टीम के कप्तान राजेश यादव तथा डुमरी के कप्तान मिथिलेश महतो को ट्रॉफी दिया गया.

विजेता टीम को 51000 रुपये का मिला नकद पुरस्कार

विजेता टीम को नगद 51000 रुपए जबकि उपविजेता टीम को 31000 0नाम दिए गए. इसके अतिरिक्त सरिया प्रखंड क्षेत्र के पूर्ववर्ती खिलाड़ियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर आयोजक मंडली के संयोजक राजू मंडल, अध्यक्ष हरिहर मंडल, सचिव सुनील मंडल, कोषाध्यक्ष डॉ विश्वास, स्थानीय मुखिया पिंकी देवी, त्रिभुवन मंडल, रिंकू प्रसाद सिंह, अजय मोदी, अमित सिंह, सपन घोष, डेगलाल यादव, विनोद मंडल, आजाद मंडल, मनीष मंडल, राजेश यादव, सौरभ मोदी, अनिल यादव, डिंपल राणा, रामविलास पासवान, कृष्ण मुरारी पांडेय, मनोहर सिंह बग्गा सहित अन्य लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें