Giridih News: राशन दुकान से गांजा बेचते दुकानदार धराया, नकद बरामद

Giridih News: आरोपी दुकानदार मोतीलेदा पंचायत के बनहती गांव का रहने वाला लक्ष्मण राणा है.बेंगाबाद थाना में केस दर्ज कर उसे गुरुवार को जेल भेज दिया गया. पुलिस दुकान से पुलिस ने एक किलो गांजा व 55 हजार नकद बरामद किया है. बताया जाता है कि लक्ष्मण की किराना दुकान है. वह लंबे समय से गांजा बेचने का धंधा कर रहा था.

By Prabhat Khabar News Desk | October 25, 2024 1:23 AM

बेंगाबाद. राशन दुकान की आड़ में गांजा बेचने वाले दुकानदार को बेंगाबाद पुलिस ने बुधवार की रात गिरफ्तार कर लिया. आरोपी दुकानदार मोतीलेदा पंचायत के बनहती गांव का रहने वाला लक्ष्मण राणा है.बेंगाबाद थाना में केस दर्ज कर उसे गुरुवार को जेल भेज दिया गया. पुलिस दुकान से पुलिस ने एक किलो गांजा व 55 हजार नकद बरामद किया है. बताया जाता है कि लक्ष्मण की किराना दुकान है. वह लंबे समय से गांजा बेचने का धंधा कर रहा था. गिरिडीह शहर व आसापास के गांवों से लोग उसकी दुकान से गांजा खरीदने आते थे. इसमें कई छात्र भी शामिल थे. बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह को सूचना मिली, तो वह बुधवार की रात जवानों के साथ छापेमारी के लिए गांव पहुंचे. पुलिस बल को देख दुकानदार घबरा गया. जवानों ने उसे पकड़ कर दुकान की तलाशी शुरू की. तलाशी में दुकान से एक किलो से अधिक गांजा बरामद हुआ. इसके बाद दुकानदार व गांजा को थाना लाया गया. पूछताछ में उसने गांजा खरीदने व कर बेचने की बात स्वीकार की. पुलिस इसकी जांच कर रही है कि लक्ष्मण गांजा कहां से लाता था और इसकी कीमत कितनी है. पुलिस धंधा में शामिल लोगों को चिह्नित करने का प्रयास कर रही है. थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि गाजा जब्त कर दुकानदार को जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version