जलझूलनी एकादशी के मौके पर शनिवार को गिरिडीह श्याम मंडल सेवा समिति की ओर से शहर में बाबा श्याम, संकट मोचन हनुमान और नीलकंठ महादेव की भव्य निसान यात्रा निकाली गयी. निसान थामे 301 श्याम भक्त कुटिया गली रोड स्थित सेवा समिति के परिसर से निकले. इन लोगों ने श्याम बाबा के जयकारे लगाते हुए शहर भ्रमण किया. एक ट्रक पर श्याम बाबा की तस्वीर के साथ संकट मोचन हनुमान और नीलकंठ महादेव का दरबार सजा हुआ था. इस दौरान श्याम भक्त कंधे कर श्याम बाबा की पालकी लिए चल रहे थे. हाथ में निशान और कांधे पर पालकी लिए भक्तों की टोली श्याम बाबा के जयकारे लगाते हुए चल रही थी. भजनों की रसवर्षा भी खूब हो रही थी. शहर के कई हिस्सों का भ्रमण करते हुए निसान सह जलझूलनी एकादशी पालकी यात्रा इस दौरान आईसीआर रोड स्थित श्याम मंदिर पहुंच कर समाप्त हुई. यहां श्याम भक्तों ने श्याम बाबा के दरबार में निसान अर्पित किये. निसान यात्रा में संजय भूदोलिया, सतीश केडिया, मुकेश जालान, बांके बिहारी शर्मा, रोहित जालान, मनोज जालान, मनोज खंडेलवाल समेत काफी संख्या में भक्त जुटे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है